राजस्थान में दो बार से नहीं खुला कांग्रेस का खाता, पुराने चेहरों पर जता रही भरोसा
इस दौरान ऑटो रिक्शा चालक यूनियन इंटक के जिलाध्यक्ष अय्युब अली जाफरी, विमल चंद जैन, जिला उपाध्यक्ष मुश्ताक अली, संगठन मंत्री नारायण सिंह, मुकेश जयसवाल, गफूर मोहम्मद, भारतीय ऑटो चालक यूनियन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल मारू, नगर अध्यक्ष जसपालसिंह अरोड़ा, कोषाध्यक्ष गगन दामानी, नगर उपाध्यक्ष जब्बार, कन्हैयालाल यादव, नगर महासचिव सतीश शर्मा, नगर संरक्षक अनिश खान, रशीद खान आदि मौजूद रहे।राजस्थान के इस शहर में लगेगा एशिया का तीसरा बड़ा ग्लास प्लांट, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार, ये होगी खासियत
नहीं हुआ 600 बसों का संचालनबताया जा रहा है कि जिले में करीब छह सौ निजी बसों का संचालन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से दुर्घटना कानून में नया प्रावधान करने के विरोध में इन बसों के चालकों ने चाबियां मालिकों को थमा दी और काम पर नहीं आए, इसलिए सोमवार को छह सौ निजी बसों का संचालन नहीं हुआ। निजी बसों का संचालन नहीं होने से ग्रामीण अंचल सहित विभिन्न जगहों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अनुमान है कि इस हड़ताल से एक ही दिन में करीब 9 लाख का नुकसान हुआ है।