scriptGood News: राजस्थान के इस जिले में 18 करोड़ की लागत से बनेगा वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट | Water treatment plant to be built in Chittorgarh at a cost of Rs 18 crore | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Good News: राजस्थान के इस जिले में 18 करोड़ की लागत से बनेगा वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में 18 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जल्द शुरू होगा। स्थानीय सांसद सीपी जोशी ने इस संबंध में पर्यावरण मंत्री से चर्चा की है।

चित्तौड़गढ़Aug 08, 2024 / 09:10 pm

Suman Saurabh

Water treatment plant to be built in Chittorgarh at a cost of Rs 18 crore
रावतभाटा। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने लोकसभा में केन्द्रीय परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से भेंट की एवं चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित राजस्थान परमाणु बिजली घर एवं निर्माणाधीन राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना से संबंधित विभिन्न विषयों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। सांसद जोशी ने इस बैठक में परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री से नाभिकीय ऊर्जा निगम उपक्रम में सामाजिक सरोकार के माध्यम से हो रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा क्षेत्र के विकास के लिए इसके माध्यम से विकास कार्यों को करवाए जाने के प्रस्ताव दिए।
राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया रावतभाटा साईट पर नाभिकीय ऊर्जा निगम राजस्थान परमाणु बिजलीघर द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधाओं, पेयजल आदि के क्षेत्र में विभिन्न प्रस्तावों के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं तथा 18 करोड़ की लागत से बनने वाला वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट इसी वर्ष प्रारंभ हो जाएगा।
इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता प्रदान करने, सामाजिक सरोकार के दायरे को 16 किमी क्षेत्र से बढ़ाकर सम्पूर्ण पंचायत समिति क्षेत्र किए जाने समेत विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान परमाणु ऊर्जा मंत्रालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह सहित विशेषाधिकारी डॉ. दीप प्रकाश, केंद्र निदेशक राजेश रोज, राजस्थान परमाणु बिजली घर के एसोसिएट डायरेक्टर एवं सीएसआर प्रभारी संजीव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबन्धक देबाशीष गिरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Chittorgarh / Good News: राजस्थान के इस जिले में 18 करोड़ की लागत से बनेगा वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट

ट्रेंडिंग वीडियो