चित्तौड़गढ़

कब होंगे तबादले: परिवार के प्रति फर्ज पूरा नहीं कर पा रहीं महिला शिक्षक

Third Grade Teacher Transfer News: खुद शिक्षा मंत्री पिछले दिनों तबादलों पर प्रतिबंध का बयान दे चुके हैं। अब जून-जुलाई तक तबादलों की बात कही जा रही है।

चित्तौड़गढ़Oct 24, 2024 / 11:59 am

Alfiya Khan

file photo

चित्तौड़गढ़। जिले में थर्ड ग्रेड अध्यापकों के तबादलों को लेकर अब तक कोई स्पष्ट नीति नहीं होने से बाहरी जिलों में नौकरी कर ही चित्तौड़ जिले की महिला शिक्षिक परिवार के प्रति अपना फर्ज पूरा नहीं कर पा रही हैं। त्योहारी सीजन में यह परेशानी और भी ज्यादा महसूस होने लगी है।
पिछले करीब छह साल से शिक्षक तबादला नीति की बात सिर्फ नेताओं के बयानों तक ही सीमित है। हालत यह है कि तबादला नीति को लेकर सरकार ने अब तक गाइडलाइन ही तैयार नहीं की है। खुद शिक्षा मंत्री पिछले दिनों तबादलों पर प्रतिबंध का बयान दे चुके हैं। अब जून-जुलाई तक तबादलों की बात कही जा रही है।
जिले की करीब पांच सौ से ज्यादा शिक्षक बाहरी जिलों में नौकरी कर रहे हैं। जो त्योहारों पर भी परिवार के प्रति अपनी जिमेदारियों का निर्वहन नहीं कर पा रही हैं। यह शिक्षिकाएं दीपावली का अवकाश होने पर ही घर पहुंच सकेंगी। तब तक घर के काम पूरे करने का समय नहीं बच पाएगा।
यह भी पढ़ें

फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, व्यापारी पर हमला कर 1.3 करोड़ के जेवर ले भागे

जिले के पांच सौ से ज्यादा तृतीय श्रेणी शिक्षक गृह जिले में आने के लिए पिछले छह साल से तबादलों की बाट जोह रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि पिछली सरकार ने तबादलों के लिए आवेदन तो मांग लिए पर तबादला किसी शिक्षक का नहीं किया। अब वर्तमान राज्य सरकार भी तबादलों को लेकर टालमटोल कर रही है। जबकि चित्तौड़गढ़ के अकेले माध्यमिक शिक्षा में ही शिक्षकों के लेवन वन में 132 व लेवल टू में 196 पद रिक्त चल रहे हैं।

हर किसी की है पारिवारिक परेशानी

बाहरी जिलों में नौकरी कर रहे जिले के निवासी शिक्षकों की भी अलग-अलग परेशानियां सामने आ रही हैं। किसी के सामने छोटे बच्चों की परवरिश की समस्या है तो किसी के बच्चे बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले हैं। किसी के माता-पिता और सास-ससुर वृद्धावस्था में होने से सार-संभाल की आवश्यकता है।

फिलहाल तबादलों पर प्रतिबंध

पिछले काफी समय से तृतीय श्रेणी की स्थानांतरण पर प्रतिबंध है। बड़ी संख्या में जिले के निवासी शिक्षक अन्य जिलों में सेवाएं दे रहे हैं। तबादले सरकार करती हैं। प्रतिबंध कब हटेगा, इस बारे में जानकारी नहीं है।
राजेन्द्र कुमार शर्मा, डीईओ, प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़
यह भी पढ़ें

मनरेगा मजदूर ठगी कर बन गए करोड़पति, अब आलीशन घर और फार्म हाउस के मालिक

Hindi News / Chittorgarh / कब होंगे तबादले: परिवार के प्रति फर्ज पूरा नहीं कर पा रहीं महिला शिक्षक

लेटेस्ट चित्तौड़गढ़ न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.