गूंजा जय भवानी-जय श्रीराम का नारा
चित्तौडग़ढ़. विश्व हिन्दू परिषद दुर्गावाहिनी की ओर से शुक्रवार को रैली निकाली गई। जगह-जगह अखाड़ा प्रदर्शन ने लोगों को आश्चर्य में डाल दि
दुर्गावाहिनी की रैली में कई जगह किया अखाड़ा प्रदर्शन
चित्तौडग़ढ़. विश्व हिन्दू परिषद दुर्गावाहिनी की ओर से शुक्रवार को रैली निकाली गई। जगह-जगह अखाड़ा प्रदर्शन ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार दुर्गावाहिनी ने पाडन पोल से ढोल-नगाड़ों के साथ रैली शुरू की। यह रैली मिठाई बाजार, गडिय़ा महादेव, सदर बाजार होते हुए गोल प्याऊ पहुंची। जहां दुर्गावाहिनी की बहनों ने अखाड़ा प्रदर्शन में हैरतअंगेज करतब दिखा कर सबको आश्चर्य में डाल दिया। रैली की खास बात यह थी कि इसमें शामिल दुर्गावाहनियों ने हाथों में तलवार, दण्ड और एयरगन ले रखी थी। रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्वेत वस्त्र धरण किए दुर्गावाहिनियों ने केसरिया साफे पहन रखे थे। इस दौरान वातावरण में जय भवानी-जय श्रीराम के नारे गूंज रहे थे। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर थाना व कोतवाली थाने के जाप्ते सहित दोनों थानों के प्रभारी हरेन्द्रसिंह सौदा, विक्रमसिंह तथा पुलिस लाइन का जाप्ता तैनात रहा। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल भी मौके पर पहुंचे।
इस दौरान विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, भाजपा नेता सुशील शर्मा, कैलाश गुर्जर, किशन पिछोलिया सहित विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News / Chittorgarh / गूंजा जय भवानी-जय श्रीराम का नारा