scriptCA के लिए आई बड़ी खबर, ICAI ने देशभर के लिए ये 13 पेज की गाइडलाइन की जारी | The Institute Of Chartered Accountants India Launched New Logo After On 75th Anniversary | Patrika News
चित्तौड़गढ़

CA के लिए आई बड़ी खबर, ICAI ने देशभर के लिए ये 13 पेज की गाइडलाइन की जारी

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट्स इंडिया (आईसीएआई) ने अपनी 75वीं वर्षगांठ और प्रोफेशन व संस्थान को नया कलेवर देने के लिए सालों बाद नया लोगो लॉन्च किया है। देश भर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) नया सीए लोगो इस्तेमाल कर सकेंगे।

चित्तौड़गढ़Dec 18, 2023 / 05:09 pm

Akshita Deora

ca_new_logo.jpg

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट्स इंडिया (आईसीएआई) ने अपनी 75वीं वर्षगांठ और प्रोफेशन व संस्थान को नया कलेवर देने के लिए सालों बाद नया लोगो लॉन्च किया है। देश भर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) नया सीए लोगो इस्तेमाल कर सकेंगे। लोगो में पहली बार तिरंगा और इंडिया शब्द शामिल किया है, जिससे विदेशों में भारतीय सीए की पहचान और अधिक आसान हो जाएगी। लोगो के इस्तेमाल को लेकर आईसीएआई ने देशभर के सीए के लिए 13 पेज की गाइडलाइन जारी की है।

आईसीएआई की स्थापना पार्लियामेंटरी एक्ट के तहत 1950 में हुई थी। अब तक पुराने लोगो का इस्तेमाल होता था, जिसमें अंग्रेजी में सीए शब्द के साथ केवल हरे रंग का एक टिक का निशान था। आईसीएआई ने अपने प्रोफेशन में नयापन लाने के लिए नए द्मसीए इंडियाद्य लोगो का पंजीकरण आवेदन ट्रेडमार्क प्राधिकरण को भेजा, जिसे ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार ने अनुमति दी है।

यह भी पढ़ें

न्यू ईयर पर ट्रिप के लिए बेस्ट हैं राजस्थान का ये शहर, टॉप 5 रोमांटिक और टॉप 3 ट्रेवलिंग डेस्टिनेशंस लिस्ट में शामिल




मिलेगी नई पहचान
सीए प्रोफेशन को नई पहचान देने के लिए सालों बाद नया लोगो लॉन्च किया गया है। इसके उपयोग को लेकर भी विस्तृत गाइडलाइन दी गई है। इसे लेकर सीए उत्साहित हैं।
श्रीमती अंकुर गोयल, अध्यक्ष, सीए ब्रांच, चित्तौड़गढ़
यह भी पढ़ें

Good News: स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, UGC ने ऐसे बढाए जॉब के अवसर


दो रंगों के उलटे टिक मार्क हैं नए लोगों में
नए लोगो में ‘सीए’ अक्षर के साथ दो टिक मार्क (उल्टा) हैं, जो सफेद पृष्ठभूमि के साथ द्यइंडियाद्य शब्द के साथ तिरंगे में प्रदर्शित हो रहे हैं। लोगो में केंद्र सरकार की अनुमति के बाद इंडिया शब्द शामिल किया है। नए लोगो को आधुनिक समय में पेशे की गतिशीलता को बताने के लिए कलात्मक रूप से डिजाइन किया गया है। पेशे की वर्तमान मान्यताओं, दृष्टिकोण और मूल्यों को समाहित किए हुए है। नए लोगो को अनुमति मिलते ही आईसीएआई ने अपनी वेबसाइट के होम पेज पर प्रमुख रूप से इसे लगाया है। होम पेज पर ही पूरी स्क्रीन जितना नया लोगो, उसे डाउनलोड करने का लिंक और उसके मैनुअल का लिंक दिया गया है।

https://youtu.be/ZOWugxJOMfo

Hindi News/ Chittorgarh / CA के लिए आई बड़ी खबर, ICAI ने देशभर के लिए ये 13 पेज की गाइडलाइन की जारी

ट्रेंडिंग वीडियो