scriptटायर फटने से पलटी स्कूल बस, डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे घायल | School bus overturns due to tire burst, children injured in chittorgarh news | Patrika News
चित्तौड़गढ़

टायर फटने से पलटी स्कूल बस, डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे घायल

बेगूं में आयोजित जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों की बस पलटने से डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए।

चित्तौड़गढ़Sep 21, 2023 / 03:35 pm

Kirti Verma

chiitogarh_.jpg

चित्तौड़गढ़. बेगूं में आयोजित जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों की बस पलटने से डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। जानकारी के अनुसर बड़ीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के ज्ञान मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राएं बेगूं में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे।

मंगलवार रात भदेसर थाना क्षेत्र में होड़ा चौराहा के पास टायर फटने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों को चित्तौड़ के श्रीसांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में लाया गया। जानकारी के अनुसार बस में करीब दो दर्जन छात्र-छात्राएं सहित स्टाफ मौजूद था।

यह भी पढ़ें

लोग फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर, करोड़ों के आरओ प्लांट ताले में कैद, मशीनों को लग रही जंग



डॉ. जगदीश चौधरी ने बताया कि छह बच्चे को ज्यादा चोटें आई थीं, अन्य को मामूली चोटें थीं। बुधवार को सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें

Rajasthan : जलीय जीवों का सुपर ट्यूरिस्ट सेंटर बनने की राह पर घड़ियाल अभयारण्य, ये है खासियत

https://youtu.be/DnQmPEXxytU

Hindi News / Chittorgarh / टायर फटने से पलटी स्कूल बस, डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे घायल

ट्रेंडिंग वीडियो