मंगलवार रात भदेसर थाना क्षेत्र में होड़ा चौराहा के पास टायर फटने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों को चित्तौड़ के श्रीसांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में लाया गया। जानकारी के अनुसार बस में करीब दो दर्जन छात्र-छात्राएं सहित स्टाफ मौजूद था।
लोग फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर, करोड़ों के आरओ प्लांट ताले में कैद, मशीनों को लग रही जंग
डॉ. जगदीश चौधरी ने बताया कि छह बच्चे को ज्यादा चोटें आई थीं, अन्य को मामूली चोटें थीं। बुधवार को सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई।