पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए दूसरे चरण में तीन करोड़ 60 लाख और तीसरे चरण की गिनती में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए के नोटों की गिनती हुई हैं। बुधवार को चोथे चरण कि गणना से प्राप्त राशि 02 करोड़ 73 लाख 90 हजार हुई ,गुरुवार को पांचवां चरण कि गणना में राशि 03 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपए कि गणना हुई। पांचों चरणों कि राशि 25 करोड़ 47 लाख 74 हजार 500 रुपए हुए। शुक्रवार को ऑनलाइन, भेंट कक्ष और दानपात्र से निकले सोना-चांदी के चढ़ावे का तौल होगा।
गणना के दौरान सांवलियाजी मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारिक, प्रसासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी भेरूगिरी गोस्वामी, सहायक बिहारीलाल गुर्जर, संपदा सहायक प्रभारी राधेश्याम अहीर, संस्थापन अधिकारी लेहरीलाल गाडरी, मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, स्टोर प्रभारी मनोहरलाल चौबीसा, गुलाबसिंह राजपूत, सुरक्षा सहायक भारत सिंह एवं बैंक कर्मचारी व मन्दिर मंडल कर्मचारी मौजूद थे।