चित्तौड़गढ़

खुला सांवलिया सेठ का भंडार, दानपत्र से मिले 10 करोड़ 28 लाख 16 हजार रुपए

Sanvaliya Seth Temple : जिले के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया सेठ के मंदिर में भण्डारे से 10 करोड़ 28 लाख 16 हजार रुपए प्राप्त हुए हैं।

चित्तौड़गढ़Jun 08, 2024 / 01:26 pm

Supriya Rani

चित्तौड़गढ़. जिले के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया सेठ के मंदिर में भण्डारे से 10 करोड़ 28 लाख 16 हजार रुपए प्राप्त हुए हैं। भगवान श्रीसांवलिया सेठ का भंडार पांच जून को खोला गया था, पहले दिन 04 करोड़ 60 लाख 41 हजार रुपए की गणना हुई।

शुक्रवार को दूसरे चरण की गणना में 05 करोड़ 67 लाख 75 हजार रुपए प्राप्त हुए। दोनों चरणों की राशि 10 करोड़ 28 लाख 16 हजार रुपए हुई। मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, मुय कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में भण्डार खोला गया। सदस्य संजय मण्डोवरा, भैरूलाल सोनी, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शभू सुथार प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रसासनिकअधिकारी नन्द किशोर टेलर, मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

अब भी नहीं कराई केवाईसी तो तुरंत करवा लें वरना नहीं मिलेगा राशन

संबंधित विषय:

Hindi News / Chittorgarh / खुला सांवलिया सेठ का भंडार, दानपत्र से मिले 10 करोड़ 28 लाख 16 हजार रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.