चित्तौड़गढ़

Good News : यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, यहाँ ट्रेन में अब सिर्फ दस रुपए में कर सकेंगे यात्रा

Good News for Railway Passengers : रेलवे ने सामान्य श्रेणी का किराया अब घटा दिया है। जिसके बाद यात्री अब ट्रेनों में 45 किलोमीटर तक की यात्रा सिर्फ दस रुपए में कर सकेंगे।

चित्तौड़गढ़Mar 11, 2024 / 01:00 pm

Supriya Rani

Chittorgarh News : यात्री अब ट्रेने में 45 किलोमीटर तक की यात्रा सिर्फ दस रुपए में कर सकेंगे। रेलवे ने सामान्य श्रेणी के किराए में कटौती की है। कोरोना काल के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। तब रेलवे ने पैसेंजटर ट्रेन का किराया भी बढ़ा दिया था। वर्ष 2020 में कोरोना के कारण सरकार ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। बाद में स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर पैसेंजर ट्रेन का भी न्यूनतम किराया दस से बढ़ाकर तीस रुपए कर दिया था। चार साल तक रेलवे यात्रियों से बढ़ा हुआ किराया ही वसूल करता रहा।

 

जिन गाडिय़ों के किराए में कटौती की गई है, उनमें 09544 चित्तौड़-असारवा डेमू स्पेशल, 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी स्पेशल, 05835 मंदसौर-उदयपुर पैसेंजर, 05836 उदयपुर-मंदसौर पैसेंजर, 05833 कोटा-मंदसौर फास्ट पैसेंजर तथा 09500 रतलाम-चित्तौडग़ढ़-रतलाम-डेमू ट्रेन शामिल है।

 

 

Rajasthan Railways General Bogie Fare : अब पैसेंजर ट्रेन में चित्तौड़गढ़ से घोसुंडा, नेतावल, चंदेरिया, शंभूपुरा तक सिर्फ 5 रुपए और पांडोली, कपासन, निम्बाहेड़ा, बस्सी, पारसोली और जावद रोड तक जाने के लिए सिफ दस रुपए का ही टिकट लेना पड़ेगा। इससे पहले यात्रियों को इस टिकट के तीस रुपए देने होते थे।

 

 

 

General bogie cost : अब एक से बीस किलोमीटर तक की यात्रा के लिए पांच रुपए, 21 से 45 किलोमीटर तक दस रुपए, 46 से 70 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 15 रुपए, 71 से 80 किलोमीटर तक 20 रुपए, 81 से 115 किलोमीटर तक 25 रुपए, 116 से 140 किलोमीटर तक 30 रुपए, 141 से 170 किलोमीटर तक 35 रुपए तथा 171 से 200 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 40 रुपए किराया देना होगा।

 

यह भी पढ़ें

बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अब मिलेगी राहत, बस एक कॉल देगा निजात

Hindi News / Chittorgarh / Good News : यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, यहाँ ट्रेन में अब सिर्फ दस रुपए में कर सकेंगे यात्रा

लेटेस्ट चित्तौड़गढ़ न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.