जिन गाडिय़ों के किराए में कटौती की गई है, उनमें 09544 चित्तौड़-असारवा डेमू स्पेशल, 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी स्पेशल, 05835 मंदसौर-उदयपुर पैसेंजर, 05836 उदयपुर-मंदसौर पैसेंजर, 05833 कोटा-मंदसौर फास्ट पैसेंजर तथा 09500 रतलाम-चित्तौडग़ढ़-रतलाम-डेमू ट्रेन शामिल है।
Rajasthan Railways General Bogie Fare : अब पैसेंजर ट्रेन में चित्तौड़गढ़ से घोसुंडा, नेतावल, चंदेरिया, शंभूपुरा तक सिर्फ 5 रुपए और पांडोली, कपासन, निम्बाहेड़ा, बस्सी, पारसोली और जावद रोड तक जाने के लिए सिफ दस रुपए का ही टिकट लेना पड़ेगा। इससे पहले यात्रियों को इस टिकट के तीस रुपए देने होते थे।
General bogie cost : अब एक से बीस किलोमीटर तक की यात्रा के लिए पांच रुपए, 21 से 45 किलोमीटर तक दस रुपए, 46 से 70 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 15 रुपए, 71 से 80 किलोमीटर तक 20 रुपए, 81 से 115 किलोमीटर तक 25 रुपए, 116 से 140 किलोमीटर तक 30 रुपए, 141 से 170 किलोमीटर तक 35 रुपए तथा 171 से 200 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 40 रुपए किराया देना होगा।