RBSE 12th Exam 2024 : विद्यार्थियों के लिए हर विषय के विशेषज्ञ को ऑन कॉल रहेंगे। जैसे ही कोई परीक्षार्थी अपनी समस्या के लिए कॉल या मेल करेगा, वैसे ही उसे कंट्रोल रूम से संबंधित विषय विशेषज्ञ को भेज दिया जाएगा। विषय विशेषज्ञ उसी दिन शाम तक इसका समाधान कर संबंधित परीक्षार्थी को भेजेंगे। साथ ही विभागीय वेबसाइट तथा शिक्षा विभाग के चैनल पर भी उसे अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि अन्य परीक्षार्थी भी उसे देख सकें। जिन 47 विषय विशेषज्ञों के पैनल को ऑन कॉल तैयार रहने को कहा गया है। उनमें हिंदी, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, विज्ञान, भूगोल, इतिहास, संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, राजस्थानी साहित्य, भौतिक विज्ञान के व्याख्याता तथा वरिष्ठ अध्यापक शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी पीईईओ-यूसीईईओ को आदेश जारी किए हैं कि परीक्षा में बैठने वाले हर विद्यार्थी तक यह जानकारी पहुंचे, ताकि विद्यार्थियों को सवालों में आने वाली परेशानी को कम किया जा सके।
डीईओ माध्यमिक चित्तौड़गढ़ कल्पना शर्मा कहती हैं कि यह एक अच्छी पहल है। अब विद्यार्थी अपनी समस्या और उनके समाधान के लिए कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।