scriptPM Suryoday Yojna Online Apply : बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, सिर्फ 60 यूनिट का चुकाना होगा बिल | pm suryoday yojana online apply | Patrika News
चित्तौड़गढ़

PM Suryoday Yojna Online Apply : बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, सिर्फ 60 यूनिट का चुकाना होगा बिल

PM Suryoday Yojna Online Apply : केंद्र सरकार की ओर से हाल में पेश हुए बजट में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना लॉच की गई है, जिससे एक करोड़ परिवारों को लाभ देने की तैयारी की जा रही है। यह योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी लेकर आई है क्योंकि अब आपको मात्र 60 यूनिट का बिल अदा करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।

चित्तौड़गढ़Feb 06, 2024 / 01:23 pm

Ashish

pm_suryoday_yojana_online_apply.jpg

,,

Pradhan Mantri Suryoday Yojna 2024 : केंद्र सरकार की ओर से हाल में पेश हुए बजट में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना लॉच की गई है, जिससे एक करोड़ परिवारों को लाभ देने की तैयारी की जा रही है। ऐसे परिवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा, जिनके घरों में बिजली खर्च तीन सौ यूनिट मासिक तक हैं।
खत्म होगा दिन का बिजली संकट

वर्तमान में देश में 72.31 गीगावॉट सौर विद्युत क्षमता है। इसमें से वर्तमान में 11.8 गीगावॉट उत्पादन ही हो पा रहा है। इसको बढ़ाने के लिए नई योजना लाई गई है। पीएम सूर्योदय योजना कारगर साबित होती है तो देश में बिजली संकट दूर हो जाएगा। वहीं बिजली उत्पादन के लिए जरुरी कोयले का संकट भी नहीं रहेगा। आमजन को सस्ती बिजली मिल पाएगी। उद्योगों और किसानों को दिन में भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी। योजना की समय पर पूरी सफलता के लिए विद्युत वितरण निगम को स्थानीय निकाय, केन्द्रीय व राज्य सरकार के संस्वीकृत वेन्डर्स, जन प्रतिनिधियों आदि का सहयोग लेना होगा। वार्ड-ग्राम पंचायत वार शिविर लगाने होंगे। उसमें ही पंजीकरण व आवेदन स्वीकृति के साथ कार्रवाई करना जरुरी है।
PM suryoday yojna 2024 : ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है।

– होमपेज पर रुफटॉप सिस्टम का कैलकुलेट ऑप्शन दिया है, जिसमें आपको सोलर सिस्टम का घरेलू खर्च, बिजली बिल बचत लिखकर आवेदन करना है।
– अंत में आपको “अप्लाई फॉर रुफटॉप सोलर” क्लिक कर आवेदन करना है।

– इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।

– यहां आपको consumer account details में पूछी गई सारी जानकारियों को भरना है।
– Next Botton को क्लिक करके पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।

– फिर आपको log in botton पर क्लिक करना है।

– registered mobile number दर्ज कर next botton पर क्लिक करें।
– आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, इसे भर दें।

– आवेदन फॉर्म सब्मिट कर फॉर्म पास होने के बाद आपके घर पर सरकार द्वारा सोलर सिस्टम लगाया जाएगा।

pm_suryoday_yojna_online_apply_2024.jpg

योजना का ऐसे मिलेगा फायदा

 

अमूमन एक सामान्य परिवार में बिजली उपयोग के लिए तीन किलोवॉट का सोलर संयंत्र पर्याप्त होता है। इसकी लागत करीब डेढ़ लाख रुपए आती है। वहीं 300 यूनिट बिजली खर्च होती है। जबकि तीन किलोवॉट के संयंत्र से 360 यूनिट बिजली उत्पन्न हो सकती है। उपभोक्ता को तीन सौ यूनिट तक नि:शुल्क बिजली मिलेगी। इसमें से साठ यूनिट बिजली सरकार लेगी। जिसे बेचकर ऋण चुकाया जाएगा। इस योजना के लिए केंद्र सरकार के आरइसी निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। निगम ऋण का बंदोबस्त करेगा, वहीं उपभोक्ता से ली गई बिजली से होने वाली आय से ऋण चुकाने की व्यवस्था की जाएगी।

 

 

PM Suryoday Yojna Subsidy Structure : इस तरह रहेगा प्रतिशत

 

 

● 40 प्रतिशत सब्सिडी वर्तमान में तीन केवी के संयंत्र पर।

● 60 प्रतिशत सब्सिडी अब नई योजना के माध्यम से।

● 40 प्रतिशत राशि के लिए ऋण उपलब्ध कराएंगे।

● 10 साल में ऋण चुकने पर संयंत्र मकान मालिक का हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें
-

तीन हजार रुपए बढ़ेगी सम्मान निधि! एमपी के 78 लाख किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात

Hindi News / Chittorgarh / PM Suryoday Yojna Online Apply : बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, सिर्फ 60 यूनिट का चुकाना होगा बिल

ट्रेंडिंग वीडियो