scriptजिले के 40,389 मनरेगा मजदूरों को 4 महीने से नहीं मिली मजदूरी, रोटी के लिए मांग रहे दूसरों से उधार | Mnrega workers not paid by four months rajasthan news | Patrika News
चित्तौड़गढ़

जिले के 40,389 मनरेगा मजदूरों को 4 महीने से नहीं मिली मजदूरी, रोटी के लिए मांग रहे दूसरों से उधार

Mnrega Workers : राजस्थान में मनरेगा मजदूरों की स्थिति बदहाल है। केवल चित्तौड़गढ़ में ही 40, 389 मनरेगा मजदूरों को 4 महीने से मजदूरी नहीं मिली। अब आलम यह हो गया कि प्रदेश के मजदूर रोटी के लिए दूसरों से उधार मांगने को विवश हो चुके हैं। विभाग के पोर्टल के अनुसार 18 अरब 8 करोड़ 16 लाख 56 हजार 773 रुपए की मजदूरी भुगतान अब तक लंबित है।

चित्तौड़गढ़Feb 14, 2024 / 11:32 am

Supriya Rani

mnrega_workers_not_paid.jpg

Mnrega Workers Not Paid : मनरेगा में पसीना बहाने वाले श्रमिकों को पिछले करीब चार माह से मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है। हालात यह है कि उन्हें रोजगार तो मिला हुआ है। लेकिन, ये मजदूर उधारगी में पसीना बहा रहे हैं।

 

 

 

 

चित्तौडग़ढ़ जिले सहित प्रदेश भर में मनरेगा श्रमिकों को उधारी में रोजगार तो मिल गया पर परिवार को रोटी नहीं मिल पा रही है। मनरेगा श्रमिकों को राजस्थान में पिछले काफी समय से भुगतान नहीं मिल पा रहा है। इससे श्रमिकों के सामने परिवार के पालन-पोषण को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। भुगतान को लेकर श्रमिक ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर है पर उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा। प्रदेश के 33 जिलों में 1 करोड़ 33 लाख 43 हजार 30 श्रमिक परिवार हैं। सभी जिलों में श्रमिकों का भुगतान बाकी है। विभाग के पोर्टल के अनुसार 18 अरब 8 करोड़ 16 लाख 56 हजार 773 रुपए की मजदूरी भुगतान अब तक लंबित है।

mnrega_workers.jpg

 

 

 

चित्तौडग़ढ़ जिले में कुल 40 हजार 389 पुरुष एवं महिला श्रमिक मनरेगा में कार्यरत हैं। इनमें भदेसर ब्लॉक में 3927, भैंसरोड़गढ़ में 7056, भूपालसार 2618, चित्तौडग़ढ़ 3054, कपासन 4470, बड़ीसादड़ी 2732, डूंगला 3531, निम्बाहेड़ा 4113, राशमी 2191, बेगूं में 2867 तथा राशमी ब्लॉक में 3830 श्रमिक कार्यरत है।

 

 

जिला बकाया राशि

चितौड़गढ़ 199768643

भीलवाड़ा 1704080841

प्रतापगढ़ 365269846

उदयपुर 602791264

राजसमंद 470540159

डूंगरपुर 628578077

बांसवाड़ा 300228584

कोटा 190107883

बारा 345363143
झालावाड़ 473772383

जोधपुर 979828250

पाली 530556891

सिरोही 362655821

जालौर 468100247

नागौर 1589790970

बीकानेर 880079009

श्रीगंगानगर 447902913

हनुमानगढ़ 519124688

भरतपुर 86205903

धौलपुर 159364068

करौली 165398141
सवाईमाधौपुर 139285388

जयपुर 234712660

सीकर 265555394

टोंक 193006521

अजमेर 1739301769

अलवर 242504211

बाड़मेर 2515307375

बूंदी 196947800

चुरू 432030178

दौसा 125675104

जैसलमेर 406183451

झुंझुनू 121639198

Hindi News / Chittorgarh / जिले के 40,389 मनरेगा मजदूरों को 4 महीने से नहीं मिली मजदूरी, रोटी के लिए मांग रहे दूसरों से उधार

ट्रेंडिंग वीडियो