मेवाड़,मालवा,हाडोती एवं कुंडाल में जनआस्था के प्रमुख केन्द्र जोगणियांमाता मंदिर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आगामी आदेश तक बंद रहेगा। जोगणियामाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान की गुरूवार दोपहर बैठक बानोड़ा बालाजी के पंडित कैलाशशर्मा के सानिध्य व संस्थान अध्यक्ष भंवरलाल जोशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन जोगणियामाता मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए शुक्रवार से राज्य सरकार के आगामी आदेश तक बंद रखने का फैसला हुआ। ये भी तय हुआ कि मंदिर में पुजारियों द्वारा माता पूजाअर्चना विधिवत रूप से होती रहेेगी। जोगणियामाता में आगामी 25 मार्च से लगने वाले नवरात्रि मेले के सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया है । नवरात्र के दौरान किसी प्रकार का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, रामलीला मंचन आदि नहीं होंगे। इसी के साथ ट्रस्ट की सभी धर्मशालाओं पर तालाबंदी रहेगी । बर्तन भंडार व बिस्तर भंडार भी बंद रहेगा। ऑनलाइन कर सकेंगे माताजी के दर्शननवरात्रि में जोगणियांमाता के दर्शन यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन होते रहेंगे। यज्ञशाला व गायत्री मंदिर पर दुर्गापाठ, गायत्रीपाठ व शतचंडी यज्ञ पंडितों द्वारा किए जाएंगे । बैठक के दौरान पुजारी योगेश कुमार,सत्यनारायण जोशी,रामसिंह चुंडावत, प्रेमचंद धाकड़,शांतिलाल धाकड़,रामसिंह आदि मौजूद रहे।