गुर्जर समाज के प्रदर्शन के चलते चित्तौडग़ढ़ कोतवाली, सदर थाना, चंदेरिया थाने व पुलिस लाइन सहित जिले के अन्य थानों के प्रभारियों को कलक्ट्रेट क्षेत्र में तैनात कर दिया गया। बुधवार रात तक मुआवजे को लेकर कोई बात नहीं बनी। इधर पुष्कर के शव का अहमदाबाद में ही पोस्टमार्टम कराया गया। वहां से परिजन शव लेकर रवाना हो गए, जो बुधवार देर रात या गुरूवार को सुबह चित्तौड़ पहुंचेंगे।