बसों में बिठा श्रमिकों को कहां से भेजा घर
कोरोना संक्रमण के 16 केस मिलने के बाद हॉटस्पॉट बन गए निम्बाहेड़ा नगर से कुछ किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश सीमा पर प्रवासियों को राजस्थान के विभिन्न जिलों में पहुंचाने का कार्य दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इन दो दिन में करीब दो हजार श्रमिक व उनके परिवारों के सदस्यों को रोडवेज बसों से राज्य के विभिन्न जिलों में उनके घरों के लिए रवाना किया गया। मंगलवार की तुलना में बुधवार को प्रवासियों की भीड़ कम रही।
बसों में बिठा श्रमिकों को कहां से भेजा घर
चित्तौडग़ढ़. कोरोना संक्रमण के 16 केस मिलने के बाद हॉटस्पॉट बन गए निम्बाहेड़ा नगर से कुछ किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश सीमा पर प्रवासियों को राजस्थान के विभिन्न जिलों में पहुंचाने का कार्य दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इन दो दिन में करीब दो हजार श्रमिक व उनके परिवारों के सदस्यों को रोडवेज बसों से राज्य के विभिन्न जिलों में उनके घरों के लिए रवाना किया गया। मंगलवार की तुलना में बुधवार को प्रवासियों की भीड़ कम रही। मंगलवार को जहां करीब डेढ़ हजार लोग घर भेजे गए थे वहीं बुधवार को ये संख्या ५०० से अधिक रही। निम्बाहेड़ा में कोरोना संक्रमण के केस बढऩे के बाद एमपी सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई। मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जो भी श्रमिक राजस्थान में जाने के लिए आ रहे थे उनकी पूरी जांच, कानूनी प्रक्रियाओं की पालना के बाद ही रोडवेज बसों में बैठने दिया जा रहा था। सभी श्रमिकों को इस बात के लिए पाबंद किया जा रहा था कि वे अपने गांव पहुंच वहां बनाए गए सेंटर पर १४ दिन के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे एवं इसके बाद ही अपने घर पर जा सकेंगे। सीमा स्थल पर जिला प्रशासन ने श्रमिकों की जांच व रिकॉर्ड संधारण के लिए कर्मचारी मय उपकरण तैनात किए। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि को इस कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया। उनकी सहायता के कुछ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी यहां तैनात किए गए।
राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा नयागांव चेकपोस्ट पर राजस्थान से मध्य प्रदेश जाने वाले मजदूरों एवं अन्य लोगों को ले जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की बसें उन्हें वहां तक छोड़ रही है। वहां से राजस्थान जाने वाले मजदूर और अन्य को लेकर वही बसें वापस राजस्थान की ओर जा रही है। राजस्थान जाने वाले इन श्रमिकों को भी बसों में बिठाकर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया।
प्रशासन कर रहा प्रवासियों का इन्द्राज
मंगलवार रात 12 बजे तक41 बसों से कुल1570 एवं बुधवार शाम 6.30 बजे तक 14 बसों से कुल 523 प्रवासी मध्यप्रदेश से राजस्थान के विभिन्न जिलों में गए है। राजस्थान के जैसलमेर या अन्य जगहों से जाने वालों का रिकॉर्ड मध्यप्रदेश सीमा पर संधारित किया जा रहा है।
Hindi News / Chittorgarh / बसों में बिठा श्रमिकों को कहां से भेजा घर