चित्तौड़गढ़

सीमेंट के रेट में आई जबरदस्त तेजी, कंपनियों की मनमानी के आगे राजस्थान के उपभोक्ता बेबस

Rajasthan News : सीमेंट कंपनियों की मनमानी के आगे राजस्थान के उपभोक्ता बेबस हैं। एक बोरी सीमेंट के रेट में आई जबरदस्त तेजी। पिछले 15 वर्ष में सीमेंट के दाम अभी के सर्वाधिक स्तर पर जा पहुंचे हैं।

चित्तौड़गढ़Jan 16, 2025 / 04:46 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News : सीमेंट कंपनियों की मनमानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। बिना किसी ठोस कारण के कंपनियों ने हफ्ते भर में ही प्रति बोरी 10 रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनियों की ओर से इस संबंध में सभी डीलरों और सप्लायरों को एसएमएस भी भेजे गए हैं। दामों में बढ़ोत्तरी के बाद थोक में सीमेंट 360 और फुटकर में 370-375 रुपए में मिल रही है।

मकान बनाने का बढ़ा खर्चा

कीमत बढ़ने के बाद राजस्थान में लोगों के मकान बनाने का खर्चा भी बढ़ गया है। सीमेंट के रेट बढ़ने के कारण सबसे अधिक परेशानी सरकारी काम करने वालों को आएगी। वहीं, डेढ़ माह में सीमेंट की प्रति बोरी पर 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस बार मानसून रहा मेहरबान, किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, टारगेट से अधिक की जौ की बुवाई

आगे भी दामों में वृद्धि होने की संभावना

सीमेंट कारोबारी मनीष के मुताबिक पिछले 15 वर्ष में सीमेंट के दाम अभी के सर्वाधिक स्तर पर जा पहुंचे हैं। सीमेंट कंपनियां दामों की बढ़ोतरी करने में अपनी मनमानी कर रही हैं। आगे भी दामों में वृद्धि होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति का 20 जनवरी से होगा पुनर्गठन, गाइडलाइन जारी

1000 स्क्वेयर फीट के मकान की लागत 22 हजार बढ़ जाएगी

एक हजार स्क्वेयर फीट के मकान निर्माण में 550 बोरी सीमेंट लगती है। अभी सीमेंट के भाव अधिकतम 365 रुपए प्रति बोरी हैं तो भवन निर्माण करने वाले लोगों को सीमेंट पर ही 2 लाख 750 रुपए खर्च करना पड़ रहे हैं। वहीं, करीब डेढ़ माह पूर्व तक सीमेंट की बोरी 325 रुपए की थी। इस हिसाब से उस समय मकान बनाने वालों को 1 लाख 78 हजार 750 रुपए देना पड़ रहे थे। सीमेंट की बोरी महंगी होने के बाद अब मकान बनाने वालों को 22 हजार रुपए अधिक चुकाना पड़ेंगे।

Hindi News / Chittorgarh / सीमेंट के रेट में आई जबरदस्त तेजी, कंपनियों की मनमानी के आगे राजस्थान के उपभोक्ता बेबस

लेटेस्ट चित्तौड़गढ़ न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.