जानकारी के अनुसार
चित्तौड़गढ़ जिले में में रहने वाला रतनलाल प्रजापत अपने रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जन करने संगम महादेव मंदिर स्थित संगम तट पर आया था। वहां उसने एक मोटरसाइकिल खड़ी देखी। घाट पर जाकर देखा तो दो शव तैर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक तेज कुमार पाठक, कोतवाली थाना प्रभारी संजीव स्वामी, सदर थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे।
सिविल डिफेंस की टीम के राजकुमार व कालूराम ने दोनों शव बाहर निकाले। जिन्हें सांवलियाजी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। युवक की शिनाख्त मीठारामजी का खेड़ा निवासी उदित (20) पुत्र कमलेश मेहता के रूप में हुई है। वहीं, लड़की नाबालिग बताई जा रही है।
युवती के हाथ पर लगा था कट
पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि युवती के एक हाथ पर कट लगा हुआ था। संभवत: पानी में कूदने से पहले हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया गया होगा। बाइक के नंबर से हुई पहचान कोतवाली के सिपाही प्रहलाद ने मौके पर मिली बाइक के नंबर के आधार पर पता लगाया तो बाइक मृतक के पिता कमलेश मेहता की निकली। इसी आधार पर दोनों शवों की पहचान हो गई।
दोनों का एक-एक हाथ बंधा हुआ था
दोनों शव पानी की सतह से ऊपर आ गए थे और दोनों का एक-एक हाथ कपड़े से बंधा हुआ था। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। मेडिकल बोर्ड से शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।