चित्तौड़गढ़

सांवलिया सेठ की ऐसी पोशाक आज तक नहीं देखी, मुराद पूरी हुई तो सोने – चांदी से बनी पोशाक लेकर पहुंचा भक्त, इतने किलो है वजन…

Sanwaliya Seth Story: यह पोशाक मंदिर के कार्यालय में भेंट की गई है। इसे जल्द ही ठाकुर जी को धारण कराया जाएगा।

चित्तौड़गढ़Jul 01, 2024 / 12:53 pm

JAYANT SHARMA

Sanwaliya Seth Story: राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में श्री कृष्ण धाम यानी सांवलिया सेठ के मंदिर से बड़ी खबर आई है। सांवलिया के एक भक्त ने मुराद पूरी होने पर सोने और चांदी से बनी एक ड्रेस भगवान को भेंंट की है। उसका वजन करीब तीन किलो आठ सौ ग्राम से भी ज्यादा है। मंदिर प्रबंधन ने उस भक्त के बारे में जानकारी नहीं दी है। यह पोशाक मंदिर के कार्यालय में भेंट की गई है। इसे जल्द ही ठाकुर जी को धारण कराया जाएगा।
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि पोशाक में मुकुट, जूतियां , कानों के कुंडल और पूरे वस्त्र हैं। इसमें चांदी का प्रयोग किया गया है और उसके उपर सोने की भारी पॉलिश की गई है। इसे फिलहाल सोने और चांदी रखने वाली सेफ में रख दिया गया है। प्रबंधन का कहना है कि बड़े त्योंहार और वार पर ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया जाता है। ऐसे में उस समय यह ड्रेस धारण कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि श्री सांवलिया सेठ का मंदिर देश ही नहीं दुनिया भर में नामी है। हर साल करोड़ों की संख्या में मंदिर में भक्त आते हैं। देश के धनी मंदिरों में शुमार ठाकुर जी के इस मंदिर में हर साल करीब डेढ़ से दो सौ करोड़ रूपए तक का चढ़ावा चढ़ता है। भारतीय मुद्रा के अलावा विदेशी मुद्रा भी भेंट की जाती है। मंदिर प्रबंधन हर महीने चढ़ावे की गणना करता है। पिछले महीने करीब 18 करोड़ का चढ़ावा आया था और उससे पहले वाले महीने में करीब 19 करोड़ की भेंट आई थी।

Hindi News / Chittorgarh / सांवलिया सेठ की ऐसी पोशाक आज तक नहीं देखी, मुराद पूरी हुई तो सोने – चांदी से बनी पोशाक लेकर पहुंचा भक्त, इतने किलो है वजन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.