scriptचित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टिकट के लिए नहीं इसलिए लगी लंबी लाइन | 134 challans in Magistrate camps at railway station | Patrika News
चित्तौड़गढ़

चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टिकट के लिए नहीं इसलिए लगी लंबी लाइन

-रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट केंप में 134 लोगों के चालान- 18 हजार 895 रूपए का जुर्माना वसूला

चित्तौड़गढ़Jul 22, 2019 / 11:00 pm

Kalulal

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टिकट के लिए नहीं इसलिए लगी लंबी लाइन

किसी को ट्रेक पार करते तो किसी को ट्रेन की चेन खींचते पकड़ा
-रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट केंप में 134 लोगों के चालान
– 18 हजार 895 रूपए का जुर्माना वसूला
चित्तौडग़ढ़. यहां रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल के जवान अलर्ट मोड पर नजर आए। इन जवानों ने किसी को अवैध रूप से रेलवे पटरियां पार करते पकड़ा तो किसी को टे्रन की चेन खींचते पकड़कर चालान बनाए।
रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मजिस्ट्रेट केंप आयोजित हुआ। इस दौरान आरपीएफ के स्टाफ ने ट्रेन की चेन खींचते चार यात्रियों के चालान बनाए, जिसने 1900 रूपए जुर्माना वसूल किया गया। अवैध रूप से रेलवे पटरी पार करते 95 लोगों को पकड़ा गया, इनसे 9 हजार 200 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े करने पर 17 लोगों से1900 रूपए, अभद्रता करने वाले 7 लोगों से 900 रूपए, रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से सामान बेचते पाए गए10लेागों से 4 हजार 595 रूपए तथा ट्रेनों में पायदान पर बैठकर यात्रा कर रहे दो यात्रियों से 4०० रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस तरह कुल 134 मामलों में 18 हजार 895 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।

Hindi News / Chittorgarh / चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टिकट के लिए नहीं इसलिए लगी लंबी लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो