चित्रकूट जेल में बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और बहू निखत की जिला कारागार में अवैधानिक मुलाकात में मदद करने के आरोपित समाजवादी पार्टी के नेता फराज खान पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का नोटिस मिलने के बाद बुलडोजर के डर से परिजन घर और दुकान का सामान खुद ही समेटने लगे हैं, क्योंकि प्राधिकरण ने फराज के पिता मुन्ने खां को 24 घंटे में नक्शे से अधिक निर्माण ढहाने का नोटिस जारी किया है।
गुजरात से अतीक को लेकर रवाना हुई प्रयागराज पुलिस, ट्विटर पर हल्ला ‘गाड़ी पलटेगी’
माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास की मदद आरोपजनपद मऊ विधायक अब्बास अंसारी 10 फरवरी के पहले चित्रकूट जेल में निरुद्ध था। पत्नी निखत बानो उससे अवैधानिक तरीक से जेल मे मिलती थी। इसमें सपा नेता फराज खान और कैंटीन संचालक नवनीत सचान ने मदद की थी। दोनों इस समय लखनऊ जेल में बंद हैं। प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है। शनिवार की शाम को विकास प्राधिकरण ने मु्न्ने खां के घर में नोटिस दी कि 5 मार्च 2002 को बांदा-प्रयागराज मार्ग स्थित द्वारिकापुरी पुरानी बाजार में सडक सीमा से 35 फीट छोडकर बनाई तीन दुकानें दर्शाते हुए मानचित्र स्वीकृत कराया गया था।
Navratri 2023 : यूपी का वो शक्तिपीठ, शादी के बाद पहले यहां के दर्शन करता है गुजराती जोड़ा
प्राधिकरण ने अवैध निर्माण गिराने का 24 घंटे का दिया है अल्टीमेटमजांच में सड़क सीमा को कवर करते हुए चार फीट अतिरिक्त निर्माण व स्वीकृत मानचित्र पर दर्शाए सेटबैक को कवर करते हुए निर्माण कराया गया है, जोकि अवैध है। अवैध निर्माण 24 घंटे के अंदर गिरा दिया जाए। इसके बाद फराज के पिता ने सरकार से रहम की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वह सरकार का कंपाउंड भरने को तैयार हैं और चार फीट का अधिक निर्माण को भी हटा लेंगे। मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि उनके बेटे के नाम पर कुछ भी नहीं है, यह संपत्ति उन्होंने 1980 के दशक में खरीदी थी। मुन्ने खां के मकान में फास्ट फूड और पेंट की दुकान खुली है। रविवार को परिवार के लोग दुकान खाली करते हुए देखे गए।
10 फरवरी को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला व जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया था। कारागार में निरुद्ध अब्बास अंसारी व उसकी पत्नी निखत बानो और उनके सहयोगियों द्वारा कुछ अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थी। कर्वी कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न संगीन धारा में मामला पंजीकृत कर निखत बानो पत्नी अब्बास अंसारी व उसके सहयोगी ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार किया गया था।