scriptकुदरत के कहर से दफ़न हुई फसलें भारी बारिश व ओलावृष्टि से सब कुछ तहस नहस | ola olavrishti barish fasal crops | Patrika News
चित्रकूट

कुदरत के कहर से दफ़न हुई फसलें भारी बारिश व ओलावृष्टि से सब कुछ तहस नहस

आसमानी नाइंसाफी ने योवन की दहलीज़ पर खड़ी फसलों को मौत की आगोश में पहुंचा दिया.

चित्रकूटMar 13, 2020 / 06:13 pm

आकांक्षा सिंह

कुदरत के कहर से दफ़न हुई फसलें भारी बारिश व ओलावृष्टि से सब कुछ तहस नहस

कुदरत के कहर से दफ़न हुई फसलें भारी बारिश व ओलावृष्टि से सब कुछ तहस नहस

चित्रकूट: इसे बदले मौसम का बेरहम मिजाज कहें या कुदरत का कहर कि जलजले के रूप में हुई आसमानी नाइंसाफी ने योवन की दहलीज़ पर खड़ी फसलों को मौत की आगोश में पहुंचा दिया. किसी संतान की तरह अपने खेतों की देखभाल व रखवाली करने वाला अन्नदाता इस तबाही को अपनी नजरों के सामने बेबस हुआ देखता रहा. अब ऊपरवाले को कोसते हुए सिस्टम के रहनुमाओं की रहनुमाई की उम्मीद में टकटकी लगाए बैठा है अन्नदाता. हालांकि प्रशासन नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन लगातार दे रहा है बर्बादी के मुहाने पर आ खड़े हुए किसानों को.

शुक्रवार दोपहर बाद अचानक हुए मौसमी परिवर्तन ने वो कहर बरपाया ओलावृष्टि के रूप में कि अंगड़ाई लेती फसलें रह रहकर दम तोड़ती गईं. जनपद मुख्यालय सहित कई ग्रामीण इलाकों में शाम 3 बजे से बादलों की बेरहमी शुरू हुई जिसकी परिणीति भयंकर ओलावृष्टि के रूप में हुई. जनपद के मऊ मनिकपुर पहाड़ी राजापुर भरतकूप थाना क्षेत्रों के कई गांवों में पाव से डेढ़ पाव तक के ओले गिरे. गेंहू जौ चना आलू अरहर सरसों की फसलें वेंटिलेटर पर हैं. कई कई इलाकों में तो पूरा का पूरा खेत ओलों की चादर में ढंक गया. कई बुजुर्गों का कहना था कि उन्होंने भी आज तक इतनी भारी ओलावृष्टि व बारिश नहीं देखी. न जाने कुदरत को क्या मंजूर है.

उधर इस आसमानी कहर से कराह रहे किसानों को ढांढस बंधाने का काम जारी है. जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि प्रभावित इलाकों में फसलों के नुकसान के आंकलन का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए हैं. प्रशासन किसानों के साथ है.

Hindi News / Chitrakoot / कुदरत के कहर से दफ़न हुई फसलें भारी बारिश व ओलावृष्टि से सब कुछ तहस नहस

ट्रेंडिंग वीडियो