scriptChitrakoot news: पानी की समस्या हो तो करें कंट्रोल रूम पर फोन | If there is a water problem, call the control room | Patrika News
चित्रकूट

Chitrakoot news: पानी की समस्या हो तो करें कंट्रोल रूम पर फोन

चित्रकूट जनपद में गर्मी आते ही पूरे जनपद में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगती है।जिसको देखते हुए चित्रकूट प्रशासन के द्वारा एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।इसमें ग्रामीण पानी की समस्याओं को अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं।

चित्रकूटApr 13, 2023 / 11:42 am

Vikash Kumar

Chitrakoot news: पानी की समस्या हो तो करें कंट्रोल रूम पर फोन

Chitrakoot news: पानी की समस्या हो तो करें कंट्रोल रूम पर फोन

पानी की समस्या हो तो इन नंबरों पर करे फोन

चित्रकूट जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र ने बताया कि जिला एकीकृत नियंत्रण कक्ष कंट्रोल रूम का लैंडलाइन नंबर 051 98-298090 है। एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में नामित नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र मो. नं. 9453 9493 65 एवं प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक शेखर कटियार एवं राजेश कुमार सफाई कर्मी नं. 740 80 71 343, 91 25 47 0565 सांय 6 से रात्रि 2 बजे तक राजकिशोर एवं नत्थू प्रसाद सफाई कर्मी जिनका मो. नं. 6393 55 7872, 9956 9294 08, रात्रि 2 बजे से प्रातः 10 बजे तक लवकुश कुमार लवलेश कुमार सफाई कर्मी नं. 99 35 83 3404, 9696 052 357 एवं प्राप्त शिकायत सूचनाएं प्रति दिवस निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन लखनऊ के ईमेल आईडी पर प्रेषित करने के लिए राजेश कुमार यादव सफाई कर्मी जिनका नं.70 68 86 95 33 इनकी ड्यूटी लगाई गई है।
अधिकारियों ने दिए ये निर्देश

उन्होंने उपरोक्त नामित कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। कि उक्त कंट्रोल रूम में समय से उपस्थित रहकर प्राप्त शिकायतों समस्याओं का संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर त्वरित गति से उसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं तथा प्रति दिवस प्राप्त शिकायतों एवं उसके निस्तारण को रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

Hindi News / Chitrakoot / Chitrakoot news: पानी की समस्या हो तो करें कंट्रोल रूम पर फोन

ट्रेंडिंग वीडियो