किसान पर अचानक हुआ हमला
दोपहर करीब 3 बजे गुलाब वरकड़े नाम के किसान अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक उनपर एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने किसान गुलाब की गर्दन पर हमला किया था, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और किसान के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेत में झाड़ियों के बीच किसान का शव बरामद किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना क्षेत्र के आस-पास बाघ की मौजूदगी देखी गई थी जिसकी चेतावनी पहले ही ग्रामीणों को दी गई थी।
सोमवार को भी हुआ था हमला
सोमवार को पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में खमारपानी परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकीवाड़ा बीट के पास भी एक युवक पर बाघ ने हमला किया था। युवक अपने मवेशियों को चराने गया था। पीछे छूट गए मवेशियों की तलाश करने वह वापस जंगल की ओर गया। उसके साथ एक और व्यक्ति था। मवेशियों की तलाश में युवक का सामना बाघ से हो गया। युवक ने बाघ पर डंडे से हमला कर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन बाघ ने उसपर हमला कर दिया। युवक का इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है।