scriptयहां तान्हा पोला की रही धूम | Tanha Pola's Dhoom here | Patrika News
छिंदवाड़ा

यहां तान्हा पोला की रही धूम

तोरण को युवाओं के द्वारा तोड़ा गया तोरण टूटने के बाद किसान बैलों को लेकर घरों घर पहुंचे।

छिंदवाड़ाAug 31, 2019 / 05:45 pm

arun garhewal

यहां तान्हा पोला की रही धूम

यहां तान्हा पोला की रही धूम

छिंदवाड़ा. पांढुर्ना. शहर के रेनबो किड्स प्ले एण्ड पब्लिक स्कूल पांढुरना में तान्हा पोला उत्सव का आयोजन किया गया । स्कूल के सभी नन्हें – मुन्ने बालक – बालिकाओं ने किसान की परंपरागत पोषाक परिधान कर तथा तान्हा पोला में लकडी के बैलों को सजाकर लाया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अमोल नंदेवार व्दारा पोला उत्सव के महत्व तथा किसानों की भूमिका पर प्रकाष डाला गया । तान्हा पोला उत्सव में स्कूल के बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया । आयोजन में स्कूल प्रबंधन के अनिल वानोड़े, राम नन्देवार तथा समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। पालाचौरई बस्ती में पोला पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस मौके पर किसानों के द्वारा बैल को सजा सवारकर बस्ती के बीच स्थित मैदान में पहुंचाया गया। जहां पर दर्जनों बैल सज सवरकर एकत्रित हुये। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के द्वारा बैलों की पूजा की गई तत्पश्चात लगी हुई तोरण को युवाओं के द्वारा तोड़ा गया तोरण टूटने के बाद किसान बैलों को लेकर घरों घर पहुंचे।
बीसापुरकलां. हनुमान टेकड़ी में अपने बैलों को सजाकर उन्हें पूजते हंै, जहां एक साथ सैकड़ों की संख्या में बैल जोड़ी की पूजा की जाती है।
पाठई. ग्राम पाठई में पोला पर्व के अवसर पर किसानों ने अपनी-अपनी बैल जोडिय़ां सजाकर एकत्रित हुए।
दिलावर मोहगांव. शुक्रवार को पोला धूमधाम से मनाया गया। किसानी अपनी बैल जोडिय़ों को लेकर तोरण के नीचे पहुंचे जहां पूजा की गई।

Hindi News / Chhindwara / यहां तान्हा पोला की रही धूम

ट्रेंडिंग वीडियो