जनसुनवाई में खैरवाड़ा निवासी कृष्णाबाई साहू ने गरीबी रेखा सूची में नाम दर्ज़ कराने, अमरवाड़ा निवासी कृष्णाबाई ने विधवा पेंशन दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किए। इसके अलावा वार्ड-37 साई नगर चंदनगाव के निवासी दादूराम यदुवंशी ने मुजावार में स्थित जमीन के खसरा नंबर और नक्शा सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस मामले में लगातार कार्यवाही न होने पर कलेक्टर ने तहसीलदार मोहखेड़ पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले का शीघ्र निराकरण किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर केसी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व नगर निगम आयुक्त सीपी राय सहित विभिन्न्नविभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुए।