स्कूली बच्चे पी रहे मटमैला पानी
शासकीय प्राथमिक स्कूल सातनूर में टंकी की साफ-सफाई नहीं किए जाने से बच्चों को गंदला व मटमैला पानी पी रहे हैं। इससे कभी भी बच्चों की तबीयत बिगड़ सकती है। पंप चालक विजय सिरसाठ ने बताया ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल व्यवस्था के तहत स्कूल को पानी की आपूर्ति की जाती है। पानी की टंकी की नियमित साफ सफाई की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन को करनी चाहिए।
school children drinking muddy water
छिंदवाड़ा/पारडसिंगा. शासकीय प्राथमिक स्कूल सातनूर में टंकी की साफ-सफाई नहीं किए जाने से बच्चों को गंदला व मटमैला पानी पी रहे हैं। इससे कभी भी बच्चों की तबीयत बिगड़ सकती है। पंप चालक विजय सिरसाठ ने बताया ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल व्यवस्था के तहत स्कूल को पानी की आपूर्ति की जाती है। पानी की टंकी की नियमित साफ सफाई की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन को करनी चाहिए। सातनूर के अभिभावकों ने पेयजल टंकी की साफ सफाई की मांग की है। दूसरी ओर पांढुर्ना केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में पेयजल समस्या के स्थायी निदान की मांग उठाई। सदस्यों ने कलेक्टर से कहा कि समस्या जल्द खत्म करनी होगी। गर्मी का समय स्टाफ के लिए बहुत कठिन होता है । बैठक कलेक्टर व प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय देव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। स्थायी जल व्यवस्था, एप्रोच रोड, हाइवे पर अंडर पास , पीएम श्री योजना का संचालन, बजट अनुमोदन, विद्यालय से संबंधित गतिविधियां का सुचारू संचालन , विद्यालय में लगने वाले सामग्री आदि विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने पानी की समस्या का स्थायी समाधान एवं एप्रोच रोड की मरम्मत जल्द कराने का आश्वासन दिया।
Hindi News / Chhindwara / स्कूली बच्चे पी रहे मटमैला पानी