किसान के बगीचे में मिला करोड़ों रुपए का सांप
पांढुर्ना के लहरा गांव में रहने वाले किसान नीलेश घाटोडे के खेत में बने बगीचे से दुर्लभ प्रजाति के सेंड बोआ सांप को पकड़ा गया है। किसान नीलेश घाटोडे ने खुद बगीचे में दुर्लभ प्रजाति के सांप होने की सूचना वन विभाग को दी थी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सेंड बोआ सांप को पकड़कर अपने साथ ले गई और बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। किसान नीलेश घाटोडे ने बताया कि जब अपने बगीचे में उन्होंने इस सांप को देखा तो वह डर गए और तुरंत सांप पकड़ने वाले अमित सांबारे को सूचना दी। सांप पकड़ने पहुंचे सर्प मित्र अमित ने दो मुंह वाले इस बड़े सेंड बोआ सांप को पकड़ा और फिर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि सेंड बोआ सांप की कीमत विदेशों में करोड़ों रुपए में होती है और इसलिए इसकी तस्करी भी की जाती है।
बीवी को आशिक की बाहों में देख पति को आया पैसे कमाने का आइडिया, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान
करोड़ों रुपए में क्यों बिकता है सेंड बोआ सांप ?
दुर्लभ प्रजाति के दो मुंह वाले सेंड बोआ सांप की कीमत विदेशी बाजार में करोड़ों रुपए में होती है। बताया जाता है कि इसका इस्तेमाल सेक्स पावर बढ़ाने के लिए बनाई जाने वाली दवाओं में होना बताया जाता है। इसके अलावा तंत्र मंत्र के लिए इस सांप का उपयोग होने के कारण इसकी तस्करी होने की बातें सामने आई हैं। इस सांप का इस्तेमाल महंगे परफ्यूम बनाने के साथ ही नशे और कैंसर के इलाज में भी होने के कारण इसकी तस्करी विदेशों में की जाती है। ये भी बता दें कि दो मुंह वाला सेंड बोआ सांप बेहद ही दुर्लभ प्रजाति का सांप होता है। इस सांप को अगर किसी व्यक्ति द्वारा मारा जाता है या फिर तस्करी करते पकड़ा जाता है, तो धारा 1972 के अंतर्गत उस व्यक्ति को 7 साल की बिना जमानत सजा और 35 हजार रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।