scriptभक्तों को दर्शन देने पालकी पर सवार होकर निकले साईं बाबा | Sai Baba's Celebration | Patrika News
छिंदवाड़ा

भक्तों को दर्शन देने पालकी पर सवार होकर निकले साईं बाबा

समाधि शताब्दी समारोह : ढोलबाजों और लोकनृत्यों के साथ बाबा की निकाली शोभायात्रा

छिंदवाड़ाDec 24, 2018 / 11:13 am

Rajendra Sharma

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. शिरडी साईं बाबा समाधि शताब्दी समारोह और स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को परासिया रोड स्थित षष्ठी माता मंदिर से बाबा की शोभायात्रा निकाली गई, जो कावेरी नगर स्थित सती माता मंदिर में जाकर संपन्न हुई। हर वर्ष इस मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों से बाबा की शोभायात्रा निकाली जाती है। एक मंदिर से शुरू होकर दूसरे मंदिर में इस शोभायात्रा का समापन किया जाता है।
सच्चिदानंद सेवा समिति विवेकानंद कॉलोनी यह आयोजन करती है। कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि सुबह 5.30 बजे काकड़ आरती तथा 6.30 बजे बाबा का अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती की गई। इसके बाद शोभायात्रा की तैयारियां शुरू की गई। दोपहर एक बजे रथ पर बैठे शिरडी के साईं बाबा की पालकी मोहन नगर सती माता मंदिर से निकली जो सिंधु भवन, बंगाली उत्सव समिति के पंडाल के पास से जागीरदार कॉम्प्लैक्स, वहां से कोहीनूर टावर के पास से पुन: सिंधु भवन होते हुए कावेरी नगर स्थित षष्ठी माता मंदिर पहुंची। यहां शोभायात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा के साथ शहर का सुप्रसिद्ध बैंड संगीतमय स्वरलहरियां बिखेरता हुआ चला तो शंकरलाल प्रजापति के मार्गदर्शन में नर्तकों का दल ने भी लोकनृत्य कर सभी को प्रफुल्लित किया। समिति के दत्तात्रय टुनकीकर, सुधाकर राव पुराणिक, एसआर तावले, डीआर उपासे, शिव माटे, भगवत राव अल्डक, वीएस राजपूत, नोखेलाल चौरसिया, विनोद शर्मा, उत्तम लिखार, अविनाश पंडित आदि सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में साईं बाबा के भक्त इस दौरान मौजूद रहे।

Hindi News / Chhindwara / भक्तों को दर्शन देने पालकी पर सवार होकर निकले साईं बाबा

ट्रेंडिंग वीडियो