घर-घर में जय राजा भोज का नारा बसंत पंचमी से पहले समाज के हर परिवार की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर घर की दीवार पर जय राजा भोज अंकित किया जा रहा है। मोहखेड़, पांढुर्ना और परासिया विकासखंड के गांवों में नारा लेखन का काम शुरू हो गया है। पांढुर्ना के सिवनी और राजना गांव में ग्राम इकाई का गठन इसी सप्ताह किया जाएगा। समाज के लोग स्वप्रेरित होकर अपने व्यय से लेखन का अभियान चला रहे हैं।
गांवों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर समारोह से पहले संगठन के माध्यम से गांवों में स्वास्थ्य जाकरुकता शिविर लगाए जाएंगे। डॉ. विद्या कटरे और डॉ. अमित रहांगडाले के नेतृत्व में परासिया के रिधोरा में पांच जनवरी को स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में हर तरह की मरीजों की जांच कर दवा वितरण किया जाएगा। इस शिविर में रिधोरा, पाठा, छाबड़ी, कचराम, उमरेठ, गाजनडोह, हेटी सहित अन्य गांवों के के लोगों को लाभ दिलाया जाएगा।
रंगोली, मेहंदी समेत अन्य स्पर्धाएं होंगी जनवरी माह में महिलाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्रामीण स्तर पर आयोजन होंगे। इसके तहत रंगोली, मेहंदी, व्यंजन, थाली सजाओ सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। ये सभी आयोजन पांढुर्ना, सौंसर, बिछुआ, मोहखेड़, परासिया व जामई विकासखंड के बड़े गांवों में कराने जाने की योजना है।