scriptपीडब्ल्यूडी…अधूरी सडक़ें छोडऩे पर पांच एजेंसियां ब्लैक लिस्टेड | PWD…five agencies blacklisted for leaving incomplete roads | Patrika News
छिंदवाड़ा

पीडब्ल्यूडी…अधूरी सडक़ें छोडऩे पर पांच एजेंसियां ब्लैक लिस्टेड

-जिला पंचायत में पेश प्रतिवेदन में कार्यपालन यंत्री ने कहा-70-80 फीसदी निर्माण के बाद काम नहीं किया

छिंदवाड़ाDec 09, 2024 / 12:13 pm

manohar soni

90 rupees toll has to be paid on 50 km of dilapidated road

90 rupees toll has to be paid on 50 km of dilapidated road

छिंदवाड़ा.लोक निर्माण विभाग के अधीन पांच सडक़ें निर्माण एजेंसियों ने अधूरी छोड़ दी है तो कुछ सडक़ों का निर्माण शुरू नहीं किया गया है। इस स्थिति में विभागीय कार्यपालन यंत्री ने इन एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए उनसे निर्माण का अनुबंध तोडऩे का पत्र लिख दिया है।
जिला पंचायत की सामान्य सभा में पेश लोक निर्माण विभाग के प्रतिवेदन के अनुसार चौरई विकासखणड की पल्हारी बड्डाढाना तिघरा बांका नागपुर मार्ग 7.29 करोड़ रुपए का है। अभी तक 70 फीसदी कार्य हो चुका है। उसके बाद निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने मुख्य अभियंता जबलपुर को प्रस्ताव भेजा गया। इसके बाद इस वर्ष निर्माण अनुबंध समाप्त करने का लेख किया गया है। इसी तरह सिरेगांव से मुआरी मार्ग 4.67 करोड़ भी 70 फीसदी पूरा है। इसके बाद एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने और निर्माण अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। अमरवाड़ा विकाासखण्ड में लहगड़ुआ से गुटेरा बिछुआ मार्ग 3.96 करोड़, खारी हमीरा से रिछड़ा मोहली भारत मार्ग 6.73 करोड़, रंगपुर सिगोनिया झिरना मार्ग 8.95 करोड़ रुपए भी 80-85 फीसदी पूर्ण है। कुछ निर्माण कार्य शेष है। इस पर निर्माण एजेंसी के काम नहीं करने पर एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने और अनुबंध समाप्त करने लिख दिया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार विकासखण्ड जामई के कोकट लोधीढाना मार्ग 2.97 करोड़ तथा परासिया विकासखण्ड के तिघरा पटपड़ा मार्ग के 30 और 15 प्रतिशत बनाए जाने पर निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है।
….
संगम से सावंगा मार्ग भी नहीं बना, फिर से भेजा पुनरीक्षित प्रस्ताव

पीडब्ल्यूडी के अधीन संगम से सावंगा मार्ग 4.91 करोड़ रुपए का था। वह भी केवल 20 प्रतिशत बन पाया। उसके बाद कन्हान नदी के डूब क्षेत्र में होने तथा डोलामाइट माइंस तथा रेत परिवहन होने के कारण इस सीसी मार्ग का पुनरीक्षित प्राक्कलन 9.21 करोड़ रुपए का तैयार किया गया। इसे अधीक्षण यंत्री सिवनी को भेजा गया है। इसी तरह बनगांव से पांजरा मार्ग 2.97 करोड़ और चन्हियाकला नेर देवर्धा मार्ग 2.53 करोड़ रुपए में निजी भूमि की अधिकता, विद्युत पोल शिफ्टिंग और स्लेव कल्वर्ट होने से इसका पुनरीक्षित प्राक्कलन बनाकर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
…..
पीडब्ल्यूडी के पास 247 करोड़ के काम, 21 अधूरे

पीडब्ल्यूडी की जानकारी के अनुसार पूरे छिंदवाड़ा-पांढुर्ना जिले में विभाग के पास 189.07 किमी के 247.11 करोड़ रुपए की 27 सडक़ें है। इनमें 4 पूरी हो गई है। अधूरी सडक़ें 21 है। दो सडक़ों का निर्माण शुरू नहीं किया गया है।
..

Hindi News / Chhindwara / पीडब्ल्यूडी…अधूरी सडक़ें छोडऩे पर पांच एजेंसियां ब्लैक लिस्टेड

ट्रेंडिंग वीडियो