नए वर्ष में हुड़दंग रोकने पुलिस की विशेष तैयारी, तैनात रहेगा पुलिस बल
शोरशराबा व शराबखोरी पर रहेगी पुलिस की नजर, पुलिस अधीक्षक ने किया सभी थानों को अलर्ट
छिंदवाड़ा. 31 दिसंबर की रात नए वर्ष पर हुडदंग व शराबखोरी करने वालों पर पुलिस का डंडा चलेगा। पुलिस ऐसे स्थानों पर विशेष नजर रखेगी तथा कोई भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो तत्काल एक्शन लिया जाएगा। शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम मंगलवार की शाम से वाहन चैकिंग के साथ ही होटल ढाबों की जांच करेगी। पुलिस जगह-जगह चैकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की जांच करेगी इस दौरान ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की जाएगी कि वह शराब के नशे में तो कहीं वाहन नहीं चला रहे है। इसके साथ ही तीन सवारी, काली फिल्म को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जिन स्थानों पर नए वर्ष के कार्यक्रम संचालित होंगे वहां पर पुलिस टीम लगातार पहुंचकर जांच करेगी, इस दौरान अनुमति के साथ ही तय समय में कार्यक्रम को बंद करवाया जाएगा। शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस पाइंट बनेंगे तथा शहर में सभी थाना क्षेत्रों में मोबाइल वैन लगातार गश्त करेगी।
- शराब परोसी तो होगी कार्रवाई
आबकारी विभाग से नववर्ष के जश्न के लिए अकास्मिक लाइसेंस की व्यवस्था बनाई है जिसे फीस जमा कर होटल संचालक ले सकते है। इस लाइसेंस के बिना अगर कोई भी होटल संचालक शराब परोसते पाया जाता है तो आबकारी व पुलिस कार्रवाई करेगी। आबकारी विभाग की टीम भी मंगलवार की शाम से लेकर रात तक को शहर के होटल व ढाबों की जांच करने निकलेगी।
- इनका कहना है।
31 दिसंबर की शाम से सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग पाइंट लगाए जाएंगे, इस दौरान वाहनों की जांच, ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच, काली फिल्म की जांच की जाएगी। होटल ढाबों पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच करेगी। हुडदंग करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
अजय पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा।
Hindi News / Chhindwara / नए वर्ष में हुड़दंग रोकने पुलिस की विशेष तैयारी, तैनात रहेगा पुलिस बल