यौन अपराधियों पर पुलिस का एक्शन, 1883 आरोपी चिंहित, 375 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस ने अपराधियों की सघन चैकिंग, पूछताछ, ट्रैकिंग व निगरानी की प्रारंभ, जारी रहेगा अभियान
छिंदवाड़ा. महिलाओं की सुरक्षा तथा अपराधियों में कानून का भय स्थापित करने पुलिस ने बलात्कार के 685, छेडछाड के 17 व बालिकाओं से यौन उत्पीडन के 1181 इस प्रकार 1883 आरोपियों को चिन्हित किया है। तीन दिनों में लगभग 96 से पूछताछ कर चैकिंग व 375 यौन अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पुलिस ने की गई। यौन अपराधियों के रिकॉर्ड, डोजियर भरवाने के साथ-साथ उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। लैंगिक अपराध घटित करने वाले अपराधियों को लेकर छिंदवाडा पुलिस ने अपना रवैया सख्त किया है। पुलिस यौन अपराधियों के प्रति सक्रियता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उनकी सघन चैकिंग, पूछताछ तथा दैनिक कार्रवाई की ट्रैकिंग एवं निगरानी प्रारंभ कर दी है।
- इस अभियान का यह है मुख्य उद्देश्य
पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जिले में महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा तथा यौन अपराधियों में कानून का भय स्थापित करने के उद्देश्य से यह अभियान प्रारंभ किया है। यौन अपराधियों की नियमित ट्रैकिंग इस अभियान की प्राथमिकता है। विगत वर्षों में महिलाओं एवं बच्चियों के खिलाफ लैंगिक अपराध, छेडख़ानी, अश्लील कमेंट इत्यादि करने वाले आरोपियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। जिसमें अपराधी के स्थाई एवं वर्तमान निवास स्थान का पता, उसके मित्र संगत, व्यवसाय, कार्यस्थल, पारिवारिक स्थिति, अपराधिक रिकॉर्ड और जमानत संबंधी ब्यौरा पुलिस तैयार कर रही है।
- तीन दिनों में 471 का रिकार्ड खंगाला
जिले भर में पुलिस ने तीन दिनों में 471 आरोपियों का रिकार्ड खंगाला है। अभियान में विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है तथा यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। बच्चियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रति दिन 24/7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जो कि पुलिस कंट्रोल रूम 7049129885, महिला थाना प्रभारी 6267652941 का है।
- इनका कहना है।
पुलिस ने महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा तथा यौन अपराधियों में कानून का भय स्थापित करने के उद्देश्य से अभियान प्रारंभ किया है। यौन अपराधियों की नियमित ट्रैकिंग इस अभियान की प्राथमिकता है। 1883 आरोपी चिंहित किए गए है तथा उनमें से अब तक 375 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा।
Hindi News / Chhindwara / यौन अपराधियों पर पुलिस का एक्शन, 1883 आरोपी चिंहित, 375 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई