कुसमेली मंडी की सुरक्षा बाउंड्रीवॉल
कृषि उपज मंडी कुसमेली में बाहरी तत्वों से सुरक्षा के उद्देश्य से बाउंड्रीवाल बनाने का काम शुरू हुआ। दो माह से चल रहे इस काम को साल 2025 में और गति मिलेगी। हालांकि इस कार्य को दिसंबर 2024 मेें ही पूरा किया जाना था, परंतु निर्माण कंपनी ने कार्य में देरी के कारण कार्य के समय को बढ़ाने का आवेदन दिया है। मंडी इंजीनियरों की माने तो 700 मीटर बाउंड्रीवाल का निर्माण 2025 की पहली तिमाही में ही पूरा हो जाएगा।
सीएम राइज स्कूलों की स्कूल बस
विगत 3 साल पूर्व सीएम राइज स्कूलों की संकल्पना के साथ ही दूरदराज रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल बस की सुविधा भी देने की तैयारी थी, जिले स्तर पर आधा दर्जन बार निविदा निकालने के बाद भी जिले के बस ऑपरेटरों ने रुचि नहीं ली। बाद में जेडी स्तर पर जबलपुर से स्कूल बस की निविदा की व्यवस्था की गई। उम्मीद की जा रही है कि साल 2025 में जिले के सीएम राइज स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को स्कूल बस की भी निशुल्क सुविधा मिल सकेगी।
नागपुर ट्रैक के ब्रिज नंबर 94 की दरार
भंडारकुंड से भीमालगोंदी के बीच बने ब्रिज नंबर 94 में दरार ने छिंदवाड़ा से इतवारी के बीच सीधे ट्रेन यातायात को रोक दिया। ऐसे में छिंदवाड़ा से इतवारी तक जाने वाली पैंसेजर ट्रेन निरस्त हैं। नागपुर शहडोल ट्रेन रूट आमला होकर संचालित की जा रही है, जबकि इतवारी रीवा, एवं इतवारी छिंदवाड़ा पैंसेजर ट्रेन रद्द हैं, दरार को सुधारने में साल भर का समय लगने की बात कही गई थी। यह दरार आने वाले साल 2025 में सुधारी जा सकती है और पुन रद्द ट्रेन, बहाल हो जाएगी।