गांवों में प्लास्टिक कचरा बना मुसीबत
सतपुड़ा के जंगलों में बसे गांवों में भी लोग प्लास्टिक कचरे से परेशान हैं। यहां मंदिर जाने वाले मार्ग से ही पांच बोरा प्लास्टिक बोतलें और थैलियां एकत्रित की। शासकीय महाविद्यालय तामिया की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने तामिया छोटे महादेव जाने वाले मार्ग की साफ सफाई की। पॉलीथिन के दोना पत्तल, डिस्पोजल और पानी की बोतलें एकत्रित की।
Plastic waste became a problem in the villages
छिन्दवाड़ा/तामिया. सतपुड़ा के जंगलों में बसे गांवों में भी लोग प्लास्टिक कचरे से परेशान हैं। यहां मंदिर जाने वाले मार्ग से ही पांच बोरा प्लास्टिक बोतलें और थैलियां एकत्रित की। शासकीय महाविद्यालय तामिया की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने तामिया छोटे महादेव जाने वाले मार्ग की साफ सफाई की। एनएसएस प्रभारी डॉ. निर्भय सिंह डोडवे के मार्गदर्शन में रविवार को एनएसएस स्वयंसेवकों पॉलीथिन के दोना पत्तल, डिस्पोजल और पानी की बोतलें एकत्रित की। इस मौके पर शिक्षक राजेंद्र सिंह राजपूत स्वयंसेवक नीरज सूर्यवंशी, संजय कवरेती,अमन भलावी, प्रेमलाल मरावी, असरलाल, हर उईके ,लक्ष्मी उईके,शीतल उईके, खुशी कहार, लक्ष्मी भारती, प्रियंका भारती ने साफ सफाई की। गांव में खेल मैदान नहीं होने से खेल प्रतिभाओं सहित आर्मी व पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को परेशानी हो रही है। बीते कई वर्षों से युवा इस मांग को ग्राम पंचायत के समक्ष उठा रहे है , पर सुनवाई नहीं हो रही। वहीं खेल युवा कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है । इस संबंध में सरपंच जयंत धुर्वे का कहना है कि पर ग्राम पंचायत की आगामी बैठक में इस विषय को रखकर युवाओं के लिए खेल मैदान की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा ।ग्राम पंचायत गोरखपुर में केन्द्र सरकार की राशन आपके द्वार के तहत राशन दुकान का उद्घाटन पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ ने किया। दुकान का संचालन जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह की ओर से किया जाएगा। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कृष्णा डीगरसे, सरपंच रामधन नागरे,उपसरपंच मोंटी नागरे,मंडल अध्यक्ष सदन साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन घटकड़े, सहायता समूह अध्यक्ष संध्या भादे,सचिव सुनिता नागरे, ,सचिव राजेंद्र चौरे सहित हितग्राही मौजूद रहे। राशन दुकान खुलने पर ग्रामवासियों ने प्रसन्नता जाहिर की है।
Hindi News / Chhindwara / गांवों में प्लास्टिक कचरा बना मुसीबत