ट्रायल में विनेश से पांच अंक आगे थी
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के नियम से पहलवान एक वजन वर्ग में ही खेल सकता है, पर विनेश 50 और 53 किग्रा वर्ग में खेलीं। शिवानी ने कुश्ती संघ और भारतीय ओलंपिक संघ को शिकायत भी की। शिवानी की प्रतिभा को इससे समझ सकते हैं कि वह ट्रायल में पांच अंक आगे थीं। वे अभी सीमा सुरक्षा बल में तैनात हैं।
कोच रहे मर्सकोले बोले- गलत हुआ
छिंदवाड़ा के छोटे से गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर शिवानी को ले जाने वाले उनके कोच रहे कलशराम मर्सकोले ने कहा कि तब शिवानी के साथ गलत हुआ। नियम के अनुसार उन्हें ओलंपिक ट्रायल के आधार पर अवसर मिलना था।
गोल्ड न मिलने का दुख
शिवानी ने कहा, विनेश ने भारत को गोल्ड दिलाने के लिए बहुत मेहनत की। वजन मेंटेन करने के बहुत प्रयास किए, पर ऐन मौके पर वजन 100 ग्राम बढऩे से अयोग्य घोषित कर दिया गया।