पहले विवाद किया और फिर चेहरे पर मारा कटर
जानकारी के मुताबिक घटना शहर के गुरैया रोड की है। जहां युवती पैदल जा रही थी इसी दौरान रास्ते में एक अन्य युवती व उसके साथ आए दो युवकों ने उसे रोका और विवाद करने लगे। विवाद करते करते युवती के साथ आए एक युवक ने जेब से पेपर कटर निकाला और लड़की के चेहरे पर मार दिया। कटर लगते ही लड़की का चेहरा खून से सन गया और वो बेसुध होकर रोड पर गिर पड़ी। युवती की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर जब तक पास पहुंचे तब तक आरोपी युवक-युवती भाग चुके थे।
हमदर्द बनाकर बनाया हवस का शिकार, अब शादी के बाद भी कर रहा परेशान
पुराने विवाद में हमले की आशंका
लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और युवती को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। घायल युवती ने पुलिस को बताया है कि हमलावरों में दो युवक व एक युवती है। बताया जा रहा है कि घटना की वजह कोई पुराना विवाद है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।