scriptसेल्फी का शौक बना मुसीबत, जहां खड़े होकर फोटो ले रही थीं युवतियां, वहीं अचानक बाढ़ आ गई, Video | mp news selfie hobby become problem 2 girls standing and taking photos there was sudden flood see Video | Patrika News
छिंदवाड़ा

सेल्फी का शौक बना मुसीबत, जहां खड़े होकर फोटो ले रही थीं युवतियां, वहीं अचानक बाढ़ आ गई, Video

MP News : कन्हान नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आईं दो युवतियां। सेल्फी का शौक बना युवतियों की मुसीबत। प्रशासनिक अमले ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

छिंदवाड़ाOct 17, 2024 / 10:59 am

Faiz

MP News
MP News : अकसर युवाओं को सेल्फी का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन यही शौक कई बार इन्हें बहुत भारी तक पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़़ा में दो युवतियों के साथ। दरअसल, यहां सूखी पड़ी कन्हान नदी के जल भराव वाले क्षेत्र में दो युवतियां बारिश के बीच सेल्फी ले रही थी। इस दौरान नदी में अचानक बाढ़ गई। इससे पहले की दोनों युवतियां कुछ समझ पातीं, वो पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुकी थीं। उन्होंने जैसे-तैसे बहाव वाले क्षेत्र में स्थित एक ऊंची चट्टान पर खड़े होकर उन्होंने खुद को सुरक्षित किया। मामले की जानकारी प्रशासनिक अमले को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ मशक्कत के बाद दोनों युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
दरअसल, बुधवार को जिले के अंतर्गत आने वाले दमुआ इलाके के हनुमान दफाई के नजदीक कन्हान नदी में दो युवतियां टापू पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। अचानक बारिश की वजह से नदी में बाढ़ आ ई। नदी का जलस्तर बढ़ने से चारों तरफ पानी से घिर गई। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह से स्थानी संसाधनों का इस्तेमाल करके डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवतियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

सामने आया युवतियों के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने एसडीआरएफ के दल को भी रवाना किया गया, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह भी पढ़ें- रास्ते के दोनों तरफ मौजूद थे लोग, बीच में शुरु हो गई दो बाघिनों की फाइट, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान, Video

यूपी की रहने वाली हैं दोनों युवतियां

mp news
मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ की चपेट में आईं दोनों युवतियां उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वो यहांअपने रिश्तेदार के घर आई थीं। दोनों घूमने के लिए नदी में चली गई और सेल्फी ले रही थीं। लेकिन, इलाके में शुरु हुई अचानक बारिश से वही स्थान बाढ़ की चपेट में आ गया, जिससे वो नदी के चारों और पानी के तेज बहाव के बीच फंस गई। फिलहाल, प्रशासन की सतर्कता से दोनों युवतियों की जान बच गई है।

Hindi News / Chhindwara / सेल्फी का शौक बना मुसीबत, जहां खड़े होकर फोटो ले रही थीं युवतियां, वहीं अचानक बाढ़ आ गई, Video

ट्रेंडिंग वीडियो