scriptएमपी में लोकायुक्त की कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ा | mp news Lokayukta big action doctor caught red handed taking bribe of Rs 20 thousand | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी में लोकायुक्त की कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ा

MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते डॉक्टर को पकड़ा गया है।

छिंदवाड़ाOct 22, 2024 / 05:13 pm

Himanshu Singh

chhindwara news
MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने गौ सेवक की प्रोत्साहन राशि में कुछ रूपए कमीशन के तौर पर मांगे थे। जिसकी शिकायत गौ सेवक ने लोकायुक्त में कर दी।


प्रोत्साहन राशि के नाम पर डॉक्टर ने मांगी रिश्वत


गौ सेवक सुरेश यदुवंशी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 45 हजार रूपए मिलने थे। जिसको लेकर वह डॉक्टर के पास चक्कर काट रहे थे। डॉक्टर के द्वारा लगातार 25 हजार रूपए के कमीशन की मांग की जा रही थी। यह राशि सुरेश को राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम साल 2021- 22 में किया था।


लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई


जबलपुर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, नरेश बेहरा सहित कई सदस्य कार्रवाई करने मौजूद रहे।

Hindi News / Chhindwara / एमपी में लोकायुक्त की कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो