सामान्य सभा में ये भी खास
1. सदस्य गुरुचरन खरे ने कहा कि सांगाखेड़ा के पास ग्राम गंगावानी में छह माह से बिजली बंद है। शिकायत पर भी बिजली कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस पर हंगामा होने पर सीईओ ने बिजली अधिकारियों को ध्यान देने के निर्देश दिए। इसी तरह खरे ने जिला अस्पताल की एक गायनिक चिकित्सक पर महिला का ऑपरेशन न करने तथा पीडब्ल्यूडी के रिपेरिंग कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया।
2.सांसद प्रतिनिधि सैय्यद जाफर ने आरोप लगाया कि परासिया विकासखण्ड के हर्राडोल निवासी संतोष यदुवंशी को बिजली का उपयोग न करने पर भी मनमाना बिल थमा दिया गया। उन्होंने जुन्नारदेव विकासखण्ड के ग्राम उमरिया फदाली निवासी रमेश साहू के बीपीएल में अपात्र होने पर भी नाम न काटने की शिकायत की।
विधायक निधि के आवंटन में लेटलतीफी
जिला पंचायत की संचार सकर्म समिति की बैठक सभापति मदन साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने आरोप लगाया कि विधायक-सांसद निधि के काम समय पर पंचायतों में नहीं हो पा रहे हैं। इसका कारण जिला योजना विभाग से समय पर बजट का आवंटन न होना है। सभापति साहू ने बताया कि मोहखेड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत कामठी में विधायक नानाभाऊ मोहोड़ ने पांच लाख रुपए स्वीकृत किए थे। इसकी केवल ६० हजार रुपए की राशि दी गई है। जबकि शेष राशि कर्मचारियों के कारण लटक रही है। इसी तरह के अन्य उदाहरण मौजूद है। इस पर कार्रवाई की जाना चाहिए।