दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला इलाके के अंतर्गत आने वाले हिवरा वासुदेव नदी पुल पर सामने आया। यहां एक युवक अपनी बाइक समेत बह गया। तेज बहाव में युवक 30 से 40 फीट दूर तक बह गया। लेकिन, इसी दौरान उसके सामने एक पेड़ आ गया। उसने सूझबूझ दिखाते हुए उस पेड़ को पकड़ लिया और किसी तरह डालियों का सहारा लेकर पेड़ के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया, जिससे उसकी जान बच सकी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना के कुछ वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिये जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- तिरंगे की शान में नहीं लगता मौत से डर, चलती बाइक पर इस तरह दी राष्ट्रध्वज को सलामी, Video
लोग मना करते रहे फिर भी युवक ने किसी की नहीं सुनी बात
बताया जा रहा है कि, इलाके में जारी भारी बारिश के चलते संबंधित पुल से करीब एक-डेढ़ फीट ऊपर से पानी बह रहा है। इसी बीच युवक जब पुल पर बह रही पानी की दारा के बीच जा रहा था, तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने उससे मना भी किया था। बावजूद इसके युवक ने उनकी एक न मानी और आगे बढ़ता रहा। इसी दौरान पानी के आधे रास्ते के बीचोबीच पहुंचते ही उसने अपना संतुलन खो दिया और बाइक समेत पानी के बहाव में बह गया। पानी के बहाव को देखते हुए युवक का बचना मुश्किल था, लेकिन उसका जीवन बाकि था,जिसके चलते उसके सामने पेड़ आ गया, जिसपर चढ़कर उसने अपनी जान बचा ली। बाद में युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो