छिंदवाड़ा

Lokpath App: प्रचार-प्रसार कमजोर, छह माह में सिर्फ 60 शिकायतें

– शिकायत होने पर सात दिन में निराकरण का नियम

छिंदवाड़ाJan 23, 2025 / 12:16 pm

prabha shankar

Lokpath App

जनता की सुविधा के लिए उनकी सडक़ से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए सरकार भले ही कोई योजना शुरू कर दे, लेकिन प्रचार-प्रसार के बिना वह योजना जनता के काम नहीं आ पाती। करीब छह माह पूर्व जुलाई में लॉन्च हुए लोक पथ ऐप के साथ भी कुछ ऐसा ही है। सरकार ने ऐप तो शुरू कर दिया, पर सरकारी नुमाइंदे इसका प्रचार-प्रसार करने से बच रहे हैं क्योंकि शिकायत हुई तो उन्हें ही इसका समाधान सात दिनों में करना होगा। लोकपथ ऐप पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़ा है। इसके अंतर्गत जिले की करीब 250 सडक़ें शामिल की गई हैं। शिकायत करने के दौरान जीपीएस लोकेशन चालू करके फोटो अपलोड करनी होती है। अब तक जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग की करीब 60 शिकायतें ही दर्ज हुई हैं।

शिकायत करने में भी रुचि नहीं

अक्सर लोग सडक़ से गुजरते हैं। जब उस सडक़ से गुजरते हैं तो कुछ देर के लिए सडक़, सडक़ निर्माता कंपनी एवं सरकार को कोस लेते हैं, लेकिन उस सडक़ पर रुककर कोई भी उसकी शिकायत करने में अपनी रुचि नहीं दिखाता है। इसके चलते सडक़ पर हो चुके गड्ढे एक समस्या ही बने रहते हैं।

जिले में सूचीबद्ध हैं 260 सडक़ें

ऐप में लोकनिर्माण विभाग के दायरे में आने वाली प्रदेश की 7528 सडक़ें रजिस्टर्ड हैं, जिनकी कुल लंबाई 52195 किलोमीटर है। ऐप में छिंदवाड़ा जिले की पीडब्ल्यूडी विभाग की 255 सडक़ें एवं रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अंतर्गत पांच सडक़ें शामिल हैं। जिले में आरडीसी के अंतर्गत 18 से 107 किमी लंबाई तक की सडक़ें शामिल हैं। जिले की 260 सडक़ों में राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग एवं मुख्य जिला मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा सूची में रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अंतर्गत 18 किमी से लेकर 107 किमी तक की सडक़ शामिल हैं। शामिल सभी सडक़ों की जानकारी ऐप में देखी जा सकती है।

शहर मुख्यालय के आसपास की भी कई सडक़ें हैं शामिल

छिंदवाड़ा शहर के आसपास की दर्जनों सडक़ शामिल हैं। इसके खस्ताहाल या जर्जर होने की शिकायत सीधे लोकपथ ऐप के माध्यम से की जा सकती है। इन सडक़ों में एयरस्टिप एप्रोच रोड, बोरिया सारसवाड़ा रोड, छिंदवाड़ा रिंगरोड सोनाखार अंडरपास, सिवनी रोड, छिंदवाड़ा खजरी फुटेरा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा रिंगरोड से इमलीखेड़ा जंक्शन, इमलिया बोहता, सोनाखार सहेजपुरी रोड, कबाडिय़ां कुसमेली रोड, अजनिया रोड, काराबोह खजरी रोड, लहगडुआ एप्रोच रोड, लिंगा एप्रोच रोड, सारना रोटारी रिंग रोड, सोनाखार खुटिया रोड आदि शामिल हैं।

इनका कहना है

लॉन्चिंग से लेकर अब तक लोकपथ ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ है। लोगों ने शिकायतें भी दर्ज कराई हैं। बीते छह माह में करीब 60-65 शिकायतें पीडब्ल्यूडी से जुड़ी सडक़ों की हुई हैं। इनका निराकरण निर्धारित समय सीमा में ही कर दिया गया है। – आकाश खरे, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी विभाग

Hindi News / Chhindwara / Lokpath App: प्रचार-प्रसार कमजोर, छह माह में सिर्फ 60 शिकायतें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.