scriptनन्ही काव्या का कॉक्लियर इंप्लांट, अब सुन सकेगी सभी की आवाज | Patrika News
छिंदवाड़ा

नन्ही काव्या का कॉक्लियर इंप्लांट, अब सुन सकेगी सभी की आवाज

लगभग 2 वर्षीय नन्ही काव्या का नि:शुल्क उपचार होने और उसकी सुनने की समस्या दूर होने पर उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य खुश है।

छिंदवाड़ाSep 02, 2024 / 11:38 am

manohar soni

छिंदवाड़ा. विकासखंड हर्रई के ग्राम धोड़ा की नन्ही काव्या पिता दिनेश उइके की सुनने की समस्या दूर हो गई है। कॉक्लियर इंप्लांट का सफलतापूर्वक ऑपरेशन संपन्न होने से अब वह भी सभी की आवाज सुन सकती है । लगभग 2 वर्षीय नन्ही काव्या का नि:शुल्क उपचार होने और उसकी सुनने की समस्या दूर होने पर उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य खुश है।
उनकी आर्थिक स्थिति स्वयं के व्यय पर सर्जरी करवाने की नहीं थी।
आरबीएसके डॉ. राखी बुवाडे ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम ने 5 वर्ष तक के बच्चों की जांच के दौरान 3 जुलाई को हर्रई ब्लॉक के ग्राम धोड़ा में बच्ची काव्या की सुनने की समस्या का पता चला। नन्ही काव्या की सुनने की समस्या का चिन्हांकन होने पर दस्तक की टीम ने माता पिता की काउंसलिंग की और आरबीएसके कार्यक्रम के बारे में बताया। डॉ.राखी बुवाड़े के मार्गदर्शन में काव्या के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ईएनटी स्पेशलिस्ट की जांच उपरांत काव्या के पिता उसे हजेला हॉस्पिटल भोपाल ले गए और वहां चेक कराने के बाद कॉक्लियर इंप्लांट का 6.50 लाख रुपए का एस्टीमेट प्राप्त हुआ। जिले की डीईआईसी कमेटी ने बजट पास किया। 9 अगस्त को काव्या का कॉक्लियर इंप्लांट का ऑपरेशन हजेला हॉस्पिटल भोपाल में संपन्न हुआ। काव्या अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। सबकी आवाजें सुन पाने में सक्षम हो गई है।

Hindi News/ Chhindwara / नन्ही काव्या का कॉक्लियर इंप्लांट, अब सुन सकेगी सभी की आवाज

ट्रेंडिंग वीडियो