scriptIndore Satta Bazar : सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इन सीटों पर हो सकता है बड़ा उलटफेर | indore satta bazar has new prediction for bjp and congress in madhya pradesh loksabha seats 2024 | Patrika News
छिंदवाड़ा

Indore Satta Bazar : सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इन सीटों पर हो सकता है बड़ा उलटफेर

Indore Satta Bazar Prediction : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर के सट्टा मार्केट ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नई भविष्यवाणी की गई है।

छिंदवाड़ाJun 01, 2024 / 05:52 pm

Himanshu Singh

INDORE SATTA BAZAR
Indore Satta Bazar : मध्यप्रदेश की राजनीति में इस समय सट्टा बाजार ने दोनों ही पर्टियों की नींद उड़ा रखी है। फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) की भविष्यवाणी के बाद अब इंदौर सट्टा बाजार (Indore Satta Bazar) ने भी एमपी की 29 सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) के नतीजे 4 जून को आएंगे। बीजेपी पूरी उम्मीद कर रही है कि वह फिर से सत्ता में वापसी करेगी। तो उधर इंडिया गठबंधन उम्मीद जता रही है कि वह बीजेपी के विजयी अभियान को रोक देगी। तो आइए जानते हैं इंदौर सट्टा बाजार (Indore Satta Bazar) की भविष्यवाणी….

क्या कहती है इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी


इंदौर सट्टा बाजार (Indore Satta Bazar) के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को मध्यप्रदेश में करीब 26 से 29 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। जबकि कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल रही हैं। इंदौर सट्टा बाजार ने मध्यप्रदेश की 29 सीटों सहित कई राज्यों की सीटों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। सट्टा बाजार के सूत्रों की माने तो इंदौर लोकसभा चुनाव में बीजेपी 10-11 लाख वोटों से चुनाव जीत सकती है।
Indore Satta Bazar: फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार ने मचाई खलबली, रिजल्ट से पहले भाजपा की सीटों की भविष्यवाणी


इन तीन सीटों पर कांग्रेस का पलड़ा भारी


इंदौर सट्टा बाजार (Indore Satta Bazar) की मानें तो कमलनाथ (kamal nath) के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से जीत दर्ज कर सकते हैं। इधर राजगढ़ लोकसभा सीट (rajgarh lok sabha election result) पर दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में है। हालांकि यहां मुकाबला दिलचस्प है। वहीं तीसरी सीट रतलाम-झाबुआ हो सकती है जहां से कांतिलाल भूरिया भी जोर मार रहे हैं।

एमपी में कितनी सीटें लाएगी बीजेपी


बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने दावा किया है कि बीजेपी एमपी में सभी 29 की 29 सीटें जीत रही है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि मैंने देश और प्रदेश के कई दौरे किए हैं। जिसमें बीजेपी अबकी बार 400 पार करती नजर आ रही है।


एमपी में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी


मध्यप्रदेश में कांग्रेस दावा जता रही है कि उसे 29 में से कम से कम 6-7 सीटें मिलेंगी। कांग्रेस ने इस बार सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया था। अब कांग्रेस उम्मीद जता रही है कि उसे 6-7 मिलेंगी। पिछली बार साल 2019 में कांग्रेस को मात्र 1 सीट छिंदवाड़ा मिली थी।
MP Politics : रिजल्ट के पहले MP की सियासत में हाई-वोल्टेज ड्रामा, नकुलनाथ ने चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र


बता दें कि बीते दिनों फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने भी अनुमान जताया था कि कांग्रेस को एमपी में 6-7 सीटें मिलने जा रही हैं। ये सीटें छिंदवाड़ा, राजगढ़, झाबुआ, मंडला, सतना, ग्वालियर और मुरैना बताई जा रही हैं। जिसमें कांग्रेस जीत दर्ज कर सकती है।
नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है।हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है

Hindi News / Chhindwara / Indore Satta Bazar : सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इन सीटों पर हो सकता है बड़ा उलटफेर

ट्रेंडिंग वीडियो