पातालकोट एक्सप्रेस से दिल्ली से छिंदवाड़ा तक सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन में पेंट्री कार न होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि इतनी लम्बी दूरी की ट्रेन होने के बावजूद भी पेंट्री कार न होना समझ से परे है।
एक्सप्रेस को दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए सुबह 10.15 की जगह शाम छह बजे रवाना किया गया।
छिंदवाड़ा•Dec 25, 2018 / 12:40 pm•
ashish mishra
सुबह की जगह शाम को आई पातालकोट एक्सप्रेस
Hindi News / Chhindwara / सुबह की जगह शाम को आई पातालकोट एक्सप्रेस