छिंदवाड़ा

ट्रेन हादसे से प्रभावित हुई एक्सप्रेस, साढ़े पांच घंटे देरी से पहुंची

यह ट्रेन दिल्ली सफदरगंज नहीं गई।

छिंदवाड़ाDec 24, 2018 / 12:00 pm

ashish mishra

ट्रेन हादसे से प्रभावित हुई एक्सप्रेस, साढ़े पांच घंटे देरी से पहुंची


छिंदवाड़ा. पातालकोट एक्सप्रेस रविवार को निर्धारित समय सुबह 9.50 की जगह 5 घंटे 15 मिनट की देरी से दोपहर 3.14 बजे छिंदवाड़ा पहुंची। ऐसे में यह ट्रेन छिंदवाड़ा से साढ़े पांच घंटे की देरी से दोपहर 3.45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए रवाना हुई। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए। इससे पातालकोट एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई। ट्रेन हादसे की वजह से पातालकोट एक्सप्रेस को शनिवार दोपहर दिल्ली सराय रोहिल्ला से मथुरा के लिए डायवर्ट किया गया। यह ट्रेन दिल्ली सफदरगंज नहीं गई। ऐसे में पातालकोट एक्सप्रेस मथुरा साढ़े पांच घंटे की देरी से पहुंची। हालांकि ट्रेन हादसे की वजह से पातालकोट एक्सप्रेस का रूट बदलने को लेकर छिंदवाड़ा अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है।
यात्रियों को करना पड़ा लम्बा इंतजार
पातालकोट एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवाड़ा की तरफ आने वाले यात्रियों को छिंदवाड़ा पहुंचने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा। वहीं यात्रियों के परिजन भी पूरे दिन फोन पर उनकी खबर लेते रहे। इधर सुबह पातालकोट एक्सप्रेस से भोपाल होते हुए दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Chhindwara / ट्रेन हादसे से प्रभावित हुई एक्सप्रेस, साढ़े पांच घंटे देरी से पहुंची

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.