scriptमरीजों के लिए बढ़ेगी सुविधा | Increase facilities for patients | Patrika News
छिंदवाड़ा

मरीजों के लिए बढ़ेगी सुविधा

सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए नए साल से सुविधाएं बढऩे वाली है।

छिंदवाड़ाDec 25, 2018 / 04:40 pm

SACHIN NARNAWRE

हरकत में आया चिकित्सा महकमा, मरीजों को दिए कंबल

हरकत में आया चिकित्सा महकमा, मरीजों को दिए कंबल

सिविल अस्पताल पांढुर्ना
मरीजों के लिए बढ़ेगी सुविधा
इसीजी मशीन से शुरू होगा उपचार
सोनोग्रॉफी के लिए एक माह और इंतजार

पांढुर्ना. सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए नए साल से सुविधाएं बढऩे वाली है। शासन से प्राप्त ईसीजी मशीन मरीजों के उपचार के लिए शुरू की जाएगी। इसी तरह अगले माह गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्रॉफी मशीन की सुविधा भी मिलने लगेगी।
बीएमओ डॉ. अशोक भगत ने बताया कि डॉ. विनीत श्रीवास्तव एमडी ईसीजी मशीन को संचालित करेंगे। जिससे कमजोर मरीजों को उपचार में मदद मिलेगी। इसकी शुरुआत शीघ्र की जाने वाली है।
इसी तरह अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ भी किया जाएगा। इसके लिए पीएनडीटी का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। 22 दिसंबर को जिला कलेक्टर द्वारा पीएनडीटी समिति की बैठक ली जाने वाली थी परंतु किसी कारणवश स्थगित हो गई है।
बैठक में सोनोग्रॉफी मशीन के संचालन को लेकर अनुमति प्राप्त होने वाली थी। मशीन के संचालन के लिए सौंसर के रेडियॉलाजिस्ट की हफ्ते में एक दिन के लिए ड्यूटी लगाई जाने वाली है। जिसके बाद सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।

Hindi News / Chhindwara / मरीजों के लिए बढ़ेगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो