scriptHigher education: 3 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से होगा एक्सीलेंस कॉलेज का उन्नयन | h Excellence College will be upgraded at a cost of Rs 3 crore 74 lakh | Patrika News
छिंदवाड़ा

Higher education: 3 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से होगा एक्सीलेंस कॉलेज का उन्नयन

बनेगा तीन सेमीनार हॉल, कवर्ड कैम्पस एवं रिसर्च लैब

छिंदवाड़ाAug 04, 2024 / 12:03 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना में विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। एक्सीलेंस कॉलेज में तीन सेमीनार हॉल, कवर्ड कैम्पस एवं रिचर्स लैब सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। शासन ने इसके लिए चरणबद्ध रूप से योजना बना ली है। तीन करोड़ 74 लाख रुपए के लागत से कार्य होंगे। स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी एवं बीकॉम में अध्ययन के लिए प्रत्येक 80 विद्यार्थियों के लिए 7 क्लास रूम तैयार किया जाएगा। इसके अलावा भी स्नातक स्तर के प्रोग्राम या कोर्स हेतु 80 विद्यार्थियों के क्षमता युक्त तीन क्लास रूप बनाए जाएंगे। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रति विषय 40 विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से दो क्लास रूम बनेंगे। बड़ी बात यह है कि सभी स्मार्ट क्लास रूम होंगे और संसाधनों या उसके प्रावधानों से युक्त होंगे। इसके अलावा एक्सीलेंस कॉलेज में प्रायोगिक विषयों में स्नातक स्तर पर प्रति विषय दो प्रयोगशाला बनाई जाएगी। इसमें एक प्रयोगशाला में 40 विद्यार्थियों के लिए सुविधा होगी। एक प्रयोगशाला प्रथम वर्ष एवं दूसरी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए होगी। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रति विषय दो प्रयोगशाला बनाई जाएगी। इसमें हर एक प्रयोगशाला में 30 विद्यार्थियों के लिए सुविधा होगी।
तीन लाख किताबों से सुसज्जित होगी लाइब्रेरी
एक्सीलेंस कॉलेज में न्यूनतम 50 हजार से तीन लाख तक पुस्तक एवं 50 से 500 तक पीरियाडिकल्स, डिस्प्ले तथा स्टेक रूम, कैटेलॉग रूम, जनरल रीडिंग रूम-दो(प्रत्येक 400 वर्ग मी.), पीरियाडिकल्स रीडिंग रूम-वन(400 वर्ग मीटर), स्पेशल रीडिंग रूम-1(400 वर्ग मी.) सहित अन्य सुविधा होगी।
हर कॉलेज में एक रिसर्च लैब भी
विभाग की योजना के अनुसार जिले समेत प्रदेश के सभी शासकीय कॉलेज में न्यूनतम एक रिसर्च लैब, एक स्किल डेवलपमेंट लैब तथा एक लैंग्वेज लैब की सभी सुविधा दी जाएगी।
100 सीटर गल्र्स एवं बॉयज हॉस्टल
कॉलेज में आवश्यकता एवं प्राथमिकता के अनुसार 100 सीटर गल्र्स एवं बॉयज हॉस्टल भी बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक कॉलेज में कम से कम तीन सेमीनार हॉल एवं एक ऑडिटोरियम बनाया जाएगा।
यह भी होगी सुविधा
उच्च शिक्षा विभाग की योजना के अुनसार एक्सीलेंस कॉलेज में कैंटीन, हेल्थ सुविधा, स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, कवर्ड पार्किंग एवं स्टाफ रेसीडेंस बनाया जाएगा। इसके अलावा पूर्ण बाउंड्रीवॉल, एकरुपता के साथ मेन गेट एवं कॉलेज के नाम का बोर्ड, उपलब्ध भूमि के अनुसार मैन्डस्केपिंग, फायर सेफ्टी प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिग एवं सोलर एनर्जी प्रावधान होगा।
हर शासकीय कॉलेज में होगी सुविधा
उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग की योजना है कि चरणबद्ध रूप से सभी सुविधाएं एक्सीलेंस कॉलेज के अलावा सभी शासकीय कॉलेजों में प्रदान की जाएंगी। इसके लिए योजना बन चुकी है।
इनका कहना है…
3 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से चरणबद्ध रूप से एक्सीलेंस कॉलेज में सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें सेमीनार हॉल, कवर्ड कैम्पस एवं रिचर्स लैब सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
डॉ. लक्ष्मीचंद, प्राचार्य, एक्सीलेंस कॉलेज, छिंदवाड़ा

Hindi News / Chhindwara / Higher education: 3 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से होगा एक्सीलेंस कॉलेज का उन्नयन

ट्रेंडिंग वीडियो