scriptदंपती के बीच पारिवारिक कलह, जमीनी बंटवारा बन रहा हत्या का कारण | Patrika News
छिंदवाड़ा

दंपती के बीच पारिवारिक कलह, जमीनी बंटवारा बन रहा हत्या का कारण

जिले में लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले, ऐसे परिवारों को काउंसलिंग की आवश्यकता

छिंदवाड़ाJun 18, 2024 / 09:47 pm

Jitendra Singh Rajput

Dantewada crime
छिंदवाड़ा. हंसते खेलते परिवार में पारिवारिक कलह व जमीनी विवाद परिवारों को बर्बाद कर देती है। जिले में ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे है जिसमें दंपती के बीच विवाद इतना विकराल रूप ले लेता है जिसके कारण आत्महत्या व हत्या जैसे प्रकरण सामने आ रहे है। इस पारिवारिक कलह में दंपती के बच्चों को भविष्य खराब हो रहा है। जिले में ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे है जो कि ग्रामीण क्षेत्र से सामने आ रहे है। ऐसे परिवार में विवाद के पहले विशेष सलाह व काउंसलिंग की आवश्यकता है जो परिवार को बिखरने से बचा सकती है।
  • पारिवारिक विवाद बन रहा कारण

  • जिले में दंपती के बीच विवाद इतना बढ़ जाता है कि रोज रोज के विवाद के कारण वह हत्या तक का कदम उठा लेते है। पिछले दिनों हुई ऐसी वारदातों में कई कारण सामने आए है जिसमें शराब मुख्य वजह रही है, चरित्र संदेह, शराब पीने के लिए पैसों को लेकर विवाद, आर्थिक तंगी मुख्य वजह विवाद का कारण बनती है।

  • प्रकरण एक
  • पत्नी ने विवाद से परेशान होकर कर दी पति की हत्या

  • शराबी पति की प्रताडऩा से तंग आकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी और शव को गटर मे फेंक दिया। मामला 16 जून को शिवपुरी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम बिछुआ पठार का है। गटर का ढक्कन सीमेंट से पैक कर दिया। घर के आसपास तेज बदबू फैलने के बाद मामला खुला तो महिला ने पुलिस थाना पहुंचकर हत्या करना कबूल लिया।

  • प्रकरण दो
  • जमीन बंटवारे को लेकर भतीजे ने की हत्या

  • अमरवाड़ा की भुमका घाटी के जंगल में 24 मई को महिला का शव मिला था। महिला की हत्या को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया था। मृतिका मग्धी बाई की हत्या उसके भतीजे प्रे्रेमलाल चन्द्रवंशी ने की थी। लंबे समय तक चले कोर्ट प्रकरण के बाद जब महिला को जमीन देने की बात आई तो इस बात से नाराज होकर आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया था।

  • प्रकरण तीन
  • बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
  • चांद थाना अंतर्गत ग्राम कोटलबर्री में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई किसी जमीन को टुक्ड़े को अपने कब्जे में लेना चाहते थे। आरोपी दीनू ने अपने छोटे भाई प्रभाकर पर लाठी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बीच बचाव में महिला व उसका बेटा भी घायल हुआ था।

  • प्रकरण चार
  • खाना बनाने की बात पर हत्या

  • मोहखेड़ के ग्राम सारोठ में खाना बनाने की बात को लेकर विवाद में वर्षा यादव की उसके पति सुरेश यादव ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पति ने पुलिस को 100 डायल पर सूचना देकर बताया कि पत्नी ने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जांच कर आरोपी पति को पकड़ा तथा जेल पहुंचा दिया।
  • इनका कहना है।

  • मन में भविष्य को लेकर नेगेविटी आ जाती है। परिजनों व आसपड़ोस के लोग इस बात का ऐहसास करें तो ऐसे लोगों को समय दें उनसे बात करें। मन में कई नेगेटिवी आती है जिसे दूर करने से व्यक्ति को अपराध करने से रोका जा सकता है। जब व्यक्ति दुखी होता है तो नशे की ओर आकर्षित होता है, गलत आदतें सीखता है। उसे समझने की आवश्यकता है तथा सही रास्ता दिखाकर उसे अन्य गलत रास्ता अपनाने से बचाया जा सकता है।

  • डॉ तुषार तल्हान, मनोचिकित्सक, मेडिकल कॉलेज

Hindi News / Chhindwara / दंपती के बीच पारिवारिक कलह, जमीनी बंटवारा बन रहा हत्या का कारण

ट्रेंडिंग वीडियो