बिछुआ. नगर परिषद द्वारा एक वर्ष पूर्व फायर ब्रिग्रेड व शव वाहन के लिए खरीदे गए वाहन अब कबाड़ में तब्दील होते जा रहे हैं।नगर परिषद के समीप थाना परिसर में खड़े ये वाहन केवल शोपीस ही नजर में आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार विगत एक वर्ष पूर्व नगर परिषद द्वारा फायर ब्रिग्रेड तथा शव वाहन बनाने के लिये दो नये वाहन खरीदे गए थे। मगर आज तक शव वाहन एवं फायर फाइटर नहीं बनाए गए हैं। वहीं एक ही जगह वाहन खड़े रहने से वाहनों की बॉडी एवं टायर खराब होने लगें है। वहीं बिछुआ क्षेत्र में आगजनी होने पर छिंदवाड़ा और चांद से फायर ब्रिग्रेड बुलाई जाती है। नगरवासियों ने फायर बिग्रेड की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है। परिषद वाहन राशि होने बावजूद वाहन क्यों नहीं बनवा रही है यह अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं। वहीं नये वाहन एक ही जगह पर खड़े होने से वाहनों जंग तथा टायर खराब होने लगें है।
विधायक ने मोक्षधाम में किया कुआं निर्माण का भूमिपूजन
पारडसिंगा. सौसर क्षेत्र के विधायक विजय चौरे बाजार चौक में जनता जर्नादन से रूबरू हुए। इस दौरान दुर्गादास कोठेकर की अध्यक्षता में एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूनाराम बाविसटाले तथा ग्राम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष आमने, मंडी अध्यक्ष विमल चौधरी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण बागडे तथा ग्रामीण मौजूद रहे। इसके बाद वे मोक्षधाम पर निर्माणाधीन कुएं का भूमिपूजन किया। इस दौरान सरपंच अर्चना नत्थू भुजाडे उपसरपंच प्रमोद राऊत प्रेम राज गजभिए, संदीप ठाकरे, टेकचन बोरिकर, रविंद्र पिंगले संजय गुलकरी, अनंता बोरीकर, दीपक बोरीकर, कैलाश कोठेकर मोहन सावले मायाबाई राऊत, मंगला बाई चौरासे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।