पारडसिंगा. सौसर क्षेत्र के विधायक विजय चौरे बाजार चौक में जनता जर्नादन से रूबरू हुए। इस दौरान दुर्गादास कोठेकर की अध्यक्षता में एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूनाराम बाविसटाले तथा ग्राम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष आमने, मंडी अध्यक्ष विमल चौधरी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण बागडे तथा ग्रामीण मौजूद रहे। इसके बाद वे मोक्षधाम पर निर्माणाधीन कुएं का भूमिपूजन किया। इस दौरान सरपंच अर्चना नत्थू भुजाडे उपसरपंच प्रमोद राऊत प्रेम राज गजभिए, संदीप ठाकरे, टेकचन बोरिकर, रविंद्र पिंगले संजय गुलकरी, अनंता बोरीकर, दीपक बोरीकर, कैलाश कोठेकर मोहन सावले मायाबाई राऊत, मंगला बाई चौरासे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।